अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मिजोरम के राज्यपाल, गाजियाबाद के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डा. वीके सिंह देश के हालातों को देखते हुए अपना जन्म दिन न मनाने का निर्णय लिया है। शनिवार को उनका जन्म दिन है।
जनरल वीके सिंह ने बयान जारी कर कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान हालात को देखते हुए, जब हमारे वीर जवान सीमा पर देश की रक्षा में डटे हुए हैं और असंख्य परिवार प्रार्थना में लगे हैं, ऐसे समय में जन्मदिन मनाना उचित नहीं लगता।
उन्होंने कहा यह समय उत्सव का नहीं, एकजुटता और आत्मचिंतन का है। मेरा जन्मदिन फिर आ जाएगा, पर हमारे देश के प्रति सम्मान और अपने सैनिकों के लिए संवेदनाएँ सर्वोपरि हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा ‘आइए हम सब मिलकर देश की शांति, सुरक्षा और एकता के लिए प्रार्थना करें’। जय हिंद।