- जल भराव के हॉटस्पॉट पर नजर बनाए रखें अधिकारी- नगर आयुक्त
- तूफान के चलते गिरे पेड़ों को उठाने में उद्यान विभाग की सराहनीय भूमिका

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार भारी तूफान तथा ओलावृष्टि के दौरान गाजियाबाद नगर निगम टीम अलर्ट रही, वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जलभराव के हॉटस्पॉट स्थलों का निरीक्षण भी किया, गाजियाबाद के कुछ इलाकों में भारी बारिश रही जहां सूचना मिलते ही गाजियाबाद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग जलकल विभाग तथा उद्यान विभाग ने व्यवस्थाओं को संभाला, 52 ऐसे हॉटस्पॉट गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत है जहां पर लगातार जल भराव की समस्या के समाधान हेतु पंप सेट में अन्य उपकरण लगे हुए हैं, सिटि तथा कवि नगर ज़ोन अंतर्गत आने वाले ऐसे स्थान जहां पर जल भराव की समस्या बनी रहती है वहां टीम के द्वारा जल निकासी का कार्य कराया गया, इसी क्रम में उद्यान विभाग द्वारा भी तूफान में गिरे हुए पेड़ों को हटाया गयाl
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार द्वारा बताया गया भारी तूफान व ओलावृष्टि के दौरान व्यवस्थाओं को संभालने में निगम की टीम मौके पर डटी रही जिसमें मोहन नगर तथा विजयनगर क्षेत्र से कम जल भराव की सूचना मिली, सिटी ज़ोन अंतर्गत हिंडन अंडरपास तथा नवयुग मार्केट में हुई बारिश के दौरान जलकल विभाग टीम मौके पर बनी रही उपकरणों के माध्यम से जल निकासी की गई, मोहन नगर क्षेत्र में नागद्वार अंडरपास पर उपकरण लगाया गया जल निकासी की गई विजयनगर क्षेत्र में गौशाला अंडरपास पर जल भराव नहीं रहाl
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि भारी तूफान शहर में रहा जिसके क्रम में वसुंधरा सेक्टर 4 में गिरे पेड़ को उद्यान टीम द्वारा तत्काल हटाया गया, कवि नगर क्षेत्र में डायमंड फ्लाईओवर के आसपास पेड़ गिरने की सूचना मिलती ही तत्काल कार्यवाही की गई संजय नगर सेक्टर 23 तथा कलेक्ट्रेट के आसपास गिरे हुए पेड़ों को भी हटाया गया, सिटी के अंतर्गत टाउन हॉल तथा नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के आसपास गिरे हुए पेड़ों को भी उद्यान विभाग द्वारा हटाया गया विजयनगर तथा मोहन नगर क्षेत्र से किसी प्रकार पेड़ गिरने की सूचना प्राप्त नही हुई, उद्यान विभाग टीम भारी बरसात के दौरान मौके पर बनी रही तथा व्यवस्थाओं को संभाल गयाl
प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज द्वारा बताया गया भारी बरसात में गिरे हुए पेड़ों को टीम द्वारा हटाया गया बाधित हुई ट्रैफिक व्यवस्था को सरल किया गया कुछ पेड़ बहुत ही विशाल थी जिनका क्रेन के माध्यम से हटाया गया तथा उपकरणों के माध्यम से कुछ पेड़ों की कटिंग करते हुए भी हटाने का कार्य किया गयाl
महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम नियमित समस्याओं के समाधान में जुटा हुआ है आपदा के समय भी गाजियाबाद नगर निगम की भूमिका सराहनीय दिखाई दे रही है भारी बरसात तथा ओलावृष्टि के दौरान गाजियाबाद नगर निगम की टीम मौके पर बनी रही जल निकासी का कार्य किया गया तथा गिरे हुए पेड़ों को हटाकर आवागमन को भी गाजियाबाद नगर निगम टीम द्वारा सुचारु कराया गयाl