-युवाओं ने बांटे बिस्कुट, फ्रूटी और मास्क
गाजियाबाद। लॉकडाउन के दौरान या अनेकों समाजसेवी संस्थाओं ने गरीब लोगों को भोजन व खाद्य सामग्री बाटी किंतु अब कोई भी गरीब लोगों सहयोग के लिए आगे नहीं आ रहा, ऐसे में कुछ युवाओं ने पढ़ाई लिखाई से अलग समय निकालकर अपने जेब खर्चे से गरीब लोगों को बिस्कुट, फ्रूटी और मास्क वितरित करने निकले। युवाओं का समूह नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, आरडीसी, झुग्गी झोपड़ी और राजनगर स्थित रैन बसेरा में जाकर खाद्य सामग्री बाटी। छोटे-छोटे गरीब बच्चों ने जब फ्रूटी और बिस्किट युवाओं से लिए तो उनके चेहरे पर खुशी की लहर के साथ जो मुस्कुरा दिखी उसको देख कर युवाओं को भी आनंद की अनुभूति हुई। इस दौरान शुभम कर्दम, शिवम शर्मा, तुषार कौशिक, पियूष चौहान, शैलेश शर्मा, केशव कौशिक ने खाद्य सामग्री वितरित की ।