Dainik Athah

यूपी के युवाओं को मिलेगा उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, स्टार्टअप और नवाचार के मिलेंगे नए अवसर

  • उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व आईआईटी रुड़की के बीच हुआ एमओयू
  • आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में युवाओं को मिलेंगे अवसर
  • युवाओं की न सिर्फ रोजगार क्षमता बढ़ेगी बल्कि वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी भी बनेंगे

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर की तकनीकी दक्षता दिलाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (वढरऊट) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के बीच तकनीकी सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन (टङ्मव) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू आईआईटी रुड़की परिसर, उत्तराखण्ड में सम्पन्न हुआ।

तकनीकी प्रशिक्षण, स्टार्टअप और नवाचार को मिलेगा बढ़ावा
समझौते के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को उच्चस्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण, नवाचार, अनुसंधान और स्टार्टअप संवर्धन के क्षेत्र में आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अवसर प्राप्त होंगे। इससे न केवल युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ेगी बल्कि वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनेंगे।

विजन-2025 को मिलेगी गति
एमओयू पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह तथा आईआईटी रुड़की की ओर से अधिकृत प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मिशन के संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार भी उपस्थित रहे। अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने बताया कि यह साझेदारी मिशन के विजन-2025 के अनुरूप है, जिसके तहत डिजिटल प्रौद्योगिकी, संयुक्त परियोजनाओं और कौशल उन्नयन पर विशेष कार्य किया जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस समझौते से प्रदेश के युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खुलेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *