BJP के दूसरे चरण के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन
मोदीनगर महामाया मंडल व शहर मंडल के प्रशिक्षण शिविर में जुटे सांसद, विधायक से लेकर कार्यकर्ता तक
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दूसरे दौर के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन भी शुरू हो गया है। मोदीनगर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सांसद, विधायक, पालिका चेयरमैन से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तक जुटे।
मोदीनगर में आयोजित सीकरी महामाया मंडल शिविर का उद्घाटन BJP जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, सांसद डा. सत्यपाल सिंह, विधायक मंजू शिवाच, नगर पालिका चेयरमेन अशोक माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। दो दिन चलने वाले शिविर जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित किये जा रहे हैं।
मोदीनगर विधानसभा के मोदीनगर शहर मंडल के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सत्र बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा कम्युनिटी सैंटर गोविंदपुरी में आरंभ हुआ जिसमें उन्होंने कार्यकताओं को संबोधित किया।
इसके साथ ही सीकरी महामाया मंडल का उद्घाटन सत्र मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच द्वारा शुरू किया गया। उन्होंने भी विषय रखकर विस्तार से कार्यकतार्ओं को संबोधित किया।
बुधवार को सुबह दस बजे से प्रशिक्षण शिविरों की शुरूआत हुई तथा शाम पांच बजे समापन हुआ। इस दौरान भाजपा के विभिन्न विषयों पर अलग-अलग वक्ताओं ने कार्यकतार्ओं को संबोधित किया।
विभिन्न विषयों को लेकर मुख्य रुप से BJP गाजियाबाद जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी आदि ने कार्यकतार्ओं को संबोधित किया।
मोदीनगर शहर मंडल के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल व सीकरी महामाया मंडल के अध्यक्ष पुनीत कंसल ने मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कराया। BJP प्रशिक्षण शिविर के जिला संयोजक राजेंद्र वाल्मीकि की देखरेख में आयोजन किये जा रहे हैं।
शिविर में निर्वतमान जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी, सत्येंद्र त्यागी, सुधीर चौधरी, नरेश अमराला, नितिन मित्तल समेत इस दौरान जिला व मंडल स्तर के सभी कार्यकर्ता, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।