Dainik Athah

अपराधियों ने अपराध न करने की खाई कसम, दूसरों की गतिविधियों की भी देंगे जानकारी

एक्शन मोड में नजर आ रहे नए पुलिस आयुक्त जे रविन्द्र गौड़

अथाह संवाददता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद में नए पुलिस आयुक्त जे रविन्द्र गौड़ ने चार्ज संभालते ही कमान अपने हाथ में ले ली है और एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। चार्ज लेते ही उन्होंने सभी डीसीपी, एडीसीपी, एडिशनल कमिश्नर, एसीपी और थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस बैठक में अहम बदलाव की बात करें तो अब एफआईआर दर्ज होने के बाद, पुलिस खुद वादी के घर जाकर एफआईआर की कॉपी सौंपेगी। पहले जहां वादियों को थानों और चौकियों के चक्कर काटने पड़ते थे, वहीं अब ये प्रक्रिया बेहद सहज हो गई है। वहीं बैठक में कमिश्नर ने साफ निर्देश दिए कि गांजा, सट्टा, चैन स्नेचिंग, चोरी, अवैध खनन और अवैध अतिक्रमण जैसे मामलों पर अब थानेदार से लेकर बीट सिपाही तक की जिम्मेदारी तय होगी।

इसके साथ ही एक और पहल की है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जिले के सभी थानों में किसी भी अपराध से जुड़े अपराधियों को रविवार को थाने बुलाकर अपराध से दूर रहने की शपथ दिलाई। इसी कड़ी में विजय नगर थाने में भी एसीपी भास्कर वर्मा व एसएचओ शशि चौधरी ने अपराधियों को शपथ दिलाई। इस शपथ में उन्होंने वादा किया कि वह भविष्य में कभी किसी अपराध को अंजाम नहीं देंगे। इतना ही नहीं अगर कोई उनका जानकार या अपने सामने अपराध होते देखेंगे तो उसकी जानकारी पुलिस को देंगे। थाने में आए सभी वह अपराधी थे जिन्होंने पूर्व में लूट, डकैती, गोकशी, वाहन चोरी,स्नेचिंग आदि अपराधों को अंजाम दिया था।

पुलिस के सामने इन अपराधियों ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि हम भारत के संविधान के अनुसार अपना जीवन यापन करेंगे। मेरे द्वारा पूर्व में जो अपराध किए गए थे उसके अलावा कोई अपराध नहीं करूंगा। मेरे गांव में या क्षेत्र में कोई अपराध करता है। या जुआ सट्टा शराब या और कोई अवैध कारोबार करता है तो उसकी सूचना तत्काल थाने या चौकी को दूंगा। इसके अलावा मैं कभी भी कोई अपराध नहीं करूंगा पूरे जिले में कहीं भी किसी भी थाना क्षेत्र में मैं कोई अपराध नहीं करूंगा। उन्होंने अपना हाथ उठाकर यह शपथ ली।

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देशन में यह पहल की गई है इससे अपराधियों को पुलिस से समन्वय बनाकर क्षेत्र से अपराध को खत्म करने में मदद मिलेगी। अपराध से जुड़े लोगों को समझाया गया है कि अपराध करने से न सिर्फ उनका खुद का भविष्य अंधकारमय होता है बल्कि पूरे परिवार को जिल्लत झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि पूर्व अपराधियों ने अपराध से तौबा करने का पुलिस को न सिर्फ आश्वाशन दिया बल्कि पुलिस की मदद करने का भी संकल्प लिया। विजय नगर सहित लोनी,लिंक रोड मसूरी,साहिबाबाद,कौशाम्बी आदि थानों में भी शपथ दिलाई गई।

थाने में आने वाले होंगे कूल कूल

विजय नगर एसएचओ शशि चौधरी ने थाने में आने वाले हर फरियादी के लिए ठंडे पीने के पानी के लिए आरओ की व्यवस्था की है। थाने में लगाए गए ने आर ओ का उद्घाटन एसीपी भास्कर वर्मा व एसएचओ शशि चौधरी ने किया। सभी आए लोगों ने ठंडा पानी पीकर गला तर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *