Dainik Athah

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर का तबादला, जे. रविंद्र गौड़ होंगे नये कमिश्नर

लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर को जनता ने सौंपा कुर्ता, आज सहारनपुर में पहनेंगे

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद के चर्चित और विवादित पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा का तबादला हो गया है। उनके स्थान पर आगरा के पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ को गाजियाबाद भेजा गया है। मिश्रा के तबादले के बाद लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर को जनता ने कुर्ता सौंपा। वे सहारनपुर पहुंचकर आज नया कुर्ता और जूते पहनेंगे।

बता दें कि गाजियाबाद पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा एवं लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर में लंबे समय से अदावत चल रही थी। मार्च में लोनी में आरएसएस के पूर्व प्रचारक अतुल कृष्ण भारद्वाज जी की कथा से पहले निकाली गई कलश यात्रा को पुलिस द्वारा रोके जाने पर विवाद हो गया और विधायक नंद किशोर गुर्जर का कुर्ता फट गया। वे सिर पर राम सरित मानस लेकर चल रहे थे। इसके बाद ही उन्होंने घोषणा की थी कि जब तक पुलिस आयुक्त का तबादला नहीं होगा नहीं होगा वे फटा कुर्ता ही पहनेंगे तथा पैरों में जूते- चप्पल नहीं पहनेंगे। सरकार पर आरोप लगाने के कारण गुर्जर को भाजपा ने अनुशासनहीनता में कारण बताओ नोटिस भी दिया था।
मंगलवार देर रात को प्रदेश सरकार ने एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। इसमें गाजियाबाद पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा को आईजी प्रयागराज एवं उनके स्थान पर आगरा के पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ को भेजा गया है। मिश्रा के तबादले की जानकारी मिलने पर लोनी क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में लोग विधायक नंद किशोर गुर्जर के आवास गनौली में जुटे और खुशियां मनाते हुए उन्हें नया कुर्ता भेंट किया। लेकिन उन्होंने कुर्ता नहीं पहना।

नंद किशोर आज यानि बुधवार को शाम अतुल कृष्ण भारद्वाज जी की सहारनपुर में चल रही कथा में पहुंचेंगे और वहीं महाराज जी के हाथों नया कुर्ता धारण करेंगे। इस मौके पर गुर्जर समाज के राष्टÑीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *