Dainik Athah

बाबा साहब के बाद दलित- शोषित के बारे से किसी ने सोचा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने: ब्रजेश पाठक

  • महानगर भाजपा ने किया बाबा साहेब डा. भीमराव रामजी अंबेडकर सम्मान समारोह का आयोजन
  • बाबा साहब और मायावती की मूर्तियों को तोड़ने का काम किसी ने किया तो सपा ने: उप मुख्यमंत्री पाठक
  • कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कांग्रेस- सपा पर जमकर बोला हमला

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि दलितों और वंचितों के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर रामजी के बाद यदि किसी ने काम किया और उनके बारे में सोचा तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी है।

ब्रजेश पाठक मंगलवार को खचाखच भरे दीन दयाल उपाध्याय सभागार में भाजपा महानगर द्वारा आयोजित डा. भीमराव अंबेडकर रामजी सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा 13 अप्रैल से लगातार प्रदेश ही नहीं पूरे देश में अनवरत कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर साधारण मानव नहीं थे, वे महा मानव थे। उन्होंने उस समय दलितों की आवाज उठाई जब किसी को बोलने की आजादी नहीं थी। उन्होंने कहा राजा, ग्रेजुएट, सेठ- साहूकार समेत उच्च वर्ग के पैसे वालों को ही वोट का अधिकार दिया गया था, लेकिन वे बाबा साहेब ही थे जिन्होंने देश के हर नागरिक को वोट देने का समान अधिकार दिलवाया।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि आजादी से पहले और बाद में वंचित लोगों के हालात खराब थे, बाबा साहब के बाद दलित- शोषित के बारे से किसी ने सोचा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। सिर पर मेला ढोने की प्रथा थी वह भी बंद करवाई। बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि यहीं है कि मोदी- योगी सरकार ने वंचितों एवं दलितों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का काम किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की विकास योजनाएं गिनाई। उन्होंने कहा बाबा साहब की सोच के अनुसार देश- प्रदेश को चलाने का काम मोदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा 1952 में पहला चुनाव लड़ने गए तो बाबा साहब के पीए को तोड़ कर कांग्रेस ने बाबा साहेब को हरवा दिया।

सपा पर हमला करते हुए पाठक ने कहा कि बाबा साहब और मायावती की मूर्तियों को तोड़ने का काम किसी ने किया तो सपा ने किया। उन्होंने सपा गुंडों की पार्टी बताया। उन्होंने कहा दलितों पर अत्याचार हुआ तो सपा के राज में, भाजपा ने दलितों के उत्थान का काम किया।
इस मौके पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इन दलों ने वर्षों तक बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को नजरअंदाज किया। उन्होंने बाबा साहब को भारतीय संविधान का निर्माता बताते हुए उनके योगदान को याद किया और कहा कि आज का भारत उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही सशक्त बन सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों के वोट लिये, लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया। जम्मू कश्मीर में यदि आरक्षण लागू हुआ तो वह भाजपा ने धारा 370 हटाकर किया। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार दलित आरक्षण में कटौती कर मुस्लिमों को आरक्षण दे रही है। यदि राणा सांगा पर किसी ने विवाद खड़ा किया तो वह अखिलेश यादव है।

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया ने कहा भाजपा बाबा साहब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मना रही है और इस अवसर पर सम्मान समारोहों का आयोजन कर रही है। इसके विपरीत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) केवल बाबा साहब के नाम पर वोट की राजनीति करती हैं और अनुसूचित तथा पिछड़े वर्गों के अधिकारों को अल्पसंख्यकों में बाँटने का कार्य कर रही हैं। इस मौके पर सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि डा. अंबेडकर को वर्षों तक कांग्रेस ने उचित सम्मान नहीं दिया। स्वतंत्र भारत में उन्हें मुख्यधारा की राजनीति से दूर रखने का प्रयास हुआ, लेकिन उनके विचार आज भी जीवंत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के विचारों को पुन: जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है।
विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ चुनावी फायदे के लिए डॉ. अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल किया, लेकिन उनके कार्यों और विचारों की उपेक्षा की। आज जरूरत है कि हम उनके विचारों को न केवल याद करें, बल्कि उन्हें अपने जीवन में उतारें।
महापौर सुनीता दयाल, पूर्व महापौर आशा शर्मा, आशु वर्मा, पूर्व विधायक रूप चौधरी ने भी इस मौके पर विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जनसामान्य, कार्यकर्ता, अनुसूचित जाति समाज के प्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारीगण एवं प्रबुद्ध वर्ग के सम्मानित व्यक्तियों ने सहभागिता की। समारोह के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का भव्य स्वागत कर उन्हें संविधान की प्रति एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। युवा मोर्चा ने उनके सभागार में आने से पूर्व कालका गढ़ी चौक पर शानदार पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़ों से स्वागत अभिनंदन किया। वहां से बाबा साहब के चित्र लगे वाहन के साथ शानदार रोड शो के माध्यम से उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। बाबा साहब जी का मिशन अधूरा, मोदी योगी करेंगे पूरा। युवाओं के गुंजायमान नारे ने स्वागत अभिनंदन के माहौल में जोश भरने का काम किया।
महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि बाबा साहब की प्रेरणा से हम सभी को समाज में बराबरी, भाईचारे और न्याय की स्थापना हेतु सतत कार्य करते रहना चाहिए। इसी कड़ी में भाजपा कार्यकर्ता महानगर के 2100 बूथों पर बाबा साहब की जयंती को सेवा समर्पण सप्ताह मनाने के उद्देश्य से प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान, अनुसूचित समाज बस्तियों एवं व्यक्तियों से संपर्क कर सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन नीति रीति को घर घर पहुंचाने का आह्वान करेंगे। बाबा साहब जी का मिशन अधूरा, मोदी जी करेंगे पूरा…कार्यकर्ता इस संदेश के साथ अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

इस अवसर पर अनेक अनुसूचित जाति के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों एवं वरिष्ठ कार्यकतार्ओं के द्वारा मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को संविधान की प्रति और बाबा साहब का चित्र भेंट दिया गया।

इस मौके पर पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, गाजियाबाद सदर विधायक संजीव शर्मा, पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी आदि मंचासिन रहे। प्रमुख लोगों में पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री अशोक मोंगा, जीडीए बोर्ड सदस्य पवन गोयल, पप्पू पहलवान समेत सभी प्रमुख लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन महामंत्री सुशील गौतम ने किया। कार्यक्रम संयोजक लेखराज माहौर, सह संयोजक राजन वाल्मीकि, सुमन जाटव रहे।
अन्य सभी वक्ताओं ने बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका कालका गढ़ी चौक पर जोरदार स्वागत किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *