- लखनऊ में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में आयोजित हुई मैराथन
- युवा भाजपा नेता नीरज सिंह ने किया था मैराथन का आयोजन, हजारों लोग हुए शामिल

अथाह ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन का आयोजन भाजपा के युवा नेता एवं यूथ आईकॉन नीरज सिंह ने किया था।
रविवार को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की स्मूति में मैराथन का आयोजन भाजपा के युवा नेता एवं यूथ आईकॉन नीरज सिंह ने किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने मैराथन को मशाल जलाकर तथा झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने इस आयोजन की जमकर सराहना भी की। मैराथन का समापन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत लखनऊ भाजपा महानगर अध्यक्ष समेत लखनऊ के सभी विधायक भी उपस्थित रहे।
