सनातन प्रेमियों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों ने समर्थन देते हुए सामूहिक रूप से 13 अप्रैल को दिल्ली जाने के निर्णय की घोषणा की थी
अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं राष्ट्रीय गुर्जर महासभा (भारत) द्वारा लोनी में कलश यात्रा रोके जाने तथा श्रीरामभक्त माताओं-बहनों के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में 13 अप्रैल को बड़ी संख्या में दिल्ली प्रधानमंत्री से मिलने जाने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रविंदर सिंह गुर्जर एवं लोनी विधायक नंदकिशोर द्वारा दी गई।
राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित श्रीरामकथा की मंगल कलश यात्रा, जिसमें 11 हजार से अधिक कलश लेकर महिलाएं सम्मिलित थीं, पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किया गया, दुर्व्यवहार किया गया, लोनी के यशस्वी विधायक, समाज के सिरमोर नंदकिशोर गुर्जर के साथ धक्कामुक्की की गई, उनके कपड़े फटे। इस घटना ने सम्पूर्ण हिंदू समाज को आक्रोशित कर दिया है। इस अन्याय और अत्याचार के विरोध में गुर्जर समाज ने महापंचायत की जिसके निर्णय को सनातन प्रेमियों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों के द्वारा समर्थन देते हुए सामूहिक रूप से 13 अप्रैल को दिल्ली जाने के निर्णय की घोषणा की थी ताकि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जा सके।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री प०पू० दीदी उमा भारती ने गुर्जर समाज व सभी आक्रोशित रामभक्तों से संवाद करते हुए समाज से दिल्ली न जाने का आग्रह किया है और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को बड़ी दीदी होने के नाते अपने पास बुलाकर आदेश दिया है कि सामाजिक सौहार्द और वार्ता के मार्ग को प्राथमिकता दी जाए। फिलहाल दिल्ली जाने की योजना को न्याय की उम्मीद के साथ स्थगित किया है। यह स्थगन विश्वास और समाधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आदरणीय दीदी उमा श्री भारती द्वारा श्रीराममंदिर और सनातनियों के लिए उनके संघर्ष को पूरा देश जानता है और उनका बहुत सम्मान करता है। हालांकि संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से भेंट हेतु जाएगा जिसका आवेदन कर दिया गया है जिससे लोगों के मर्म से प्रधानमंत्री को अवगत कराया जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा हे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामलें में कठोरतम कार्यवाही करेंगे जिससे भविष्य में कोई भी श्रीराम भक्तों पर बर्बरता करने का दुस्साहस भी न कर सके। इस दौरान प्रेस वार्ता में अनेकों संगठन के लोग मौजूद रहे जिसमें चौधरी करतार सिंह, ओमपाल आर्य, चौधरी कुलदीप नगर एवं प्रसिद्ध रागिनी गायक ब्रह्मपाल नागर मौजूद रहे।