- नगर पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक
- सीकरी महामाया देवी मंदिर के विकास सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी

अथाह संवाददाता
मोदीनगर। सोमवार को नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली की अध्यक्षता में विधायक डॉ मंजू शिवाच व अधिशासी अधिकारी की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में आय व्यय का बजट पेश किया गया। जिसमें 160 करोड़ 73 लाख 77 हजार से अधिक आय और 160 करोड 63 लाख व्यय का वित्तीय वर्ष 2025-26 बजट पेश किया गया।

बैठक में पालिकाध्यक्ष ने एक राष्ट्र,एक चुनाव से सम्बंधित प्रस्ताव रखा,इसके साथ ही प्रजापति समाज को मिट्टी के बर्तन आदि बनाए जाने के लिए भूमि दिए जाने, दो रोड रोलर खरीद किए जाने,तिबड़ा रोड पर अतिक्रमण के संबंध में ट्रैफिक पुलिस को पत्र प्रेषित किए जाने, और हैण्डपम्प रिबोर कराए जाने वार्ड नंबर 20 में पुरानी ट्यूबवेल की बाउंड्री कराए जाने संस्कार पब्लिक स्कूल के पास स्थित एलएमसी भूमि को संरक्षित किए जाने आदि प्रस्ताव पारित किए गए। विधायक डॉ मंजू शिवाच द्वारा सीकरी महामाया देवी मंदिर के संपूर्ण विकास के लिए प्रपोजल बनाकर उच्च अधिकारियों को दिए जाने नगर में लगने वाले पैठ को सुंयोजित करने अवैध रिक्शा आॅटो को नियंत्रित किए जाने के प्रस्ताव रखे गए जिसे सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया।
पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई बोर्ड बैठक में नगर के विकास के लिए कार्य योजना के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर नरेंद्र मोहन मिश्रा अधिशासी अधिकारी अमरेश कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिनेश कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अंकित गोयल ललित त्यागी कामेश चौहान अधिकारी गणों के अलावा सभासद मौजूद रहे।