‘आपदा सेवा सदैव सर्वत्र’ के सिद्धांत पर कार्य करते हुए 50 शवों को मलबे से निकालकर परिजनों को सौंपे

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। आपरेशन ब्रह्मा के तहत एनडीआरएफ की 8वीं वाहिनी गाजियाबाद से एक विशेष रेस्क्यू टीम म्यांमार भेजी गई है। इस टीम का नेतृत्व वाहिनी कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी कर रहे हैं, जोकि भूकंप से प्रभावित पीड़ितों की मदद के लिए बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से जुटी हुई है।
एनडीआरएफ की यह टीम इन्टरनेशनल स्टैर्न्डस के अनुरूप सीएसएसआर/ बिल्डिगं कोलेप्स बचाव कार्यो में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है तथा उक्त टीम में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त महिला रेसक्यूर्स और के9 डाग्स एवं विशेष उपकरण की मदद से मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक एनडीआरएफ टीम ने मलबे में दबे लगभग 50 शवों को निकालकर उनके खोये हुए परिवारों को सर्व सम्मान के साथ सुपुर्द किया, निरंतर आपरेशन जारी है।

साथ ही 8वीं वाहिनी गाजियाबाद मे राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया रिर्जव का भंडार भी स्थापित है। वर्ष 2024-25 मे लगभग 280 टन आपदा राहत सामग्री कुल 12 देशो में भेजी गई एवं म्यांमार मे चल रहे (आपरेशन ब्रह्मा) के तहत तत्काल राहत प्रदान करने के लिए भारत सरकार एवं विदेश मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार पीड़ितों को राहत सामग्री मे दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं भेजी गई हैं। एनडीआरएफ बल ‘आपदा सेवा सदैव सर्वत्र’ के सिद्धांत पर कार्य करते हुए अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में निरंतर प्रयासरत है।

इस अद्वितीय प्रयास की सराहना देश-विदेश की विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जा रही है। एनडीआरएफ का यह अभियान प्रभावित क्षेत्र में एक आशा की किरण बनकर उभरा है, और हर संभव मदद प्रदान करने के लिए एनडीआरएफ पूरी तन्मयता से काम कर रही है