- जानिए आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा शनि का
- 29 मार्च को ही है सूर्य ग्रहण,जो भारत में दिखाई नहीं देगा
शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र गाजियाबाद के आचार्य पंडित शिवकुमार शर्मा के अनुसार 29 मार्च को शनि अमावस्या है जो देव पितृ कार्यों के लिए बहुत ही श्रेष्ठ होती है । शनि अमावस्या को ही शनि देव अपनी स्वयं की राशि कुंभ से निकलकर मीन राशि में रात्रि 9: 38 बजे आ जाएंगे। और पूरे संवत्सर 2082 में और उसके बाद डेढ़ साल तक अर्थात ढाई साल की मीन राशि में ही रहेंगे।।

जानिए शनि देव किस राशि पर कौन से पाये से रहेंगे और उसका क्या फल होगा
मेष ,सिंह और वृश्चिक राशि में शनि चांदी के पाये से आएंगे ,इसके परिणाम स्वरूप इन राशि वालों के लिए परिवार में सुख समृद्धि, धन-धान्य की वृद्धि ,समाज और राजनीति में मान सम्मान का योग बनेगा ,नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के लिए पदोन्नति मिलेगी और प्रतिष्ठा बढ़ेगी ,स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मिथुन तुला और मीन राशि वालों के लिए तांबे के पाये से शनि फल देंगे, इसके फल स्वरुप इन राशि वालों के लिए व्यवसाय में लाभ की स्थिति अच्छी होगी ,नए कारोबार या अनुबंध प्राप्त होंगे ।परिवार में मंगल कार्य होंगे पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी , लंबी यात्रा हो सकती है।
वृषभ ,कन्या और मकर राशि वालों के लोहे के पाये से शनि का प्रवेश होगा। इसके कारण आर्थिक स्थिति में परेशानी रहेगी। लाभ के अवसर आएंगे। उचित रूप से लाभ नहीं कमा सकेंगे ।लेकिन विशेष मेहनत और परिश्रम से आपको अपनी मेहनत का लाभ मिलेगा। समय का सदुपयोग रखें और विरोधियों से सावधानी से रहे। कर्क, धनु और कुंभ राशि वालों के लिए सोने के पाये पर शनि फल देंगे। इसके कारण लाभ तो पर्याप्त मात्रा में होगा ,किंतु व्यय की अधिकता रहेगी लाभ हानि उचित अनुपात में होती रहेगी दौड़ धूप ,परिश्रम से धन की प्राप्ति होती रहेगी ।नए-नए मित्र बनेंगे। छोटी यात्राओं के योग हैं। सिंह राशि राशि वालों के लिए अष्टम स्थान की भैया रहेगी अर्थात ढाई साल तक शनि का अष्टम भाव में गोचर रहेगा। धनु राशि वालों के लिए शनि का गोचर चतुर्थ भाव में रहेगा अर्थात शनि के ढैया चतुर्थ भाव में रहेगी। मकर राशि से शनि की साढ़ेसाती उतर जाएगी ।कुंभ राशि पर शनि की साढे सातीकी तीसरी ढैया आएगी जो अच्छी रहेगी। मीन राशि वालों के लिए दूसरी ढैया रहेगी और मेष राशि पर आती हुई साढ़ेसाती रहेगी। शनि की ढैया अथवा साढ़ेसाती में शनि को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय करें । सबसे पहले जीवन में नैतिकता लाएं। गरीब को, मजदूर को कभी ना सताएं। उन्हें प्रसन्न रखें । उन्हें भोजन खिलाएं व दान करें। जिनकी जन्म कुंडली में शनि अच्छी स्थिति में होता है तो वह उन्हें अपनी महादशा, अंतर्दशा, ढैया या साढ़ेसाती में मालामाल कर देता है।
29 तारीख को पड़ेगा सूर्य ग्रहण , किंतु भारत में नहीं दिखाई देगा
दिनांक 29 मार्च 2025 चैत्र कृष्ण अमावस्या शनिवार को भारतीय समय के अनुसार दिन में 2:21 से शाम 6:14 बजे तक सूर्य ग्रहण होगा। लेकिन यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा ।यह ग्रहण अमेरिका ,कनाडा ,ग्रीनलैंड ,पश्चिम अफ्रीका ,सेनेगल ,मोरक्को ,पुर्तगाल, स्पेन जर्मनी आयरलैंड ब्रिटेन नॉर्वे फ्रांस ,स्वीडन, इटली ,पोलैंड, हंगरी, डेनमार्क , रूस आदि देशों में दिखाई देगा। क्योंकि भारत में यह कहीं भी दृश्य नहीं है इसका भारत में कोई भी प्रभाव सूतक पातक दोष मान्य नहीं होंगे।
पंडित शिवकुमार शर्मा
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु कन्सलटैंट गाजियाबाद
