Dainik Athah

सेवा, सुरक्षा, सुशासन, की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय मेले में दूसरे दिन विकास उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

अथाह संवाददाता
मोदीनगर।
बुधवार को नगर पालिका परिषद व तहसील मोदीनगर के संयुक्त कार्यक्रम में सीएमडी हांल में उ.प्र. सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन, की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तीन दिवसीय विकास उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चैनपाल चौधरी जिलाअध्यक्ष भाजपा गाजियाबाद, विनोद वैशाली अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मोदीनगर, अतिथि डॉ पूजा गुप्ता उपजिलाधिकारी तहसील मोदीनगर, अतिथि ए. सी.पी. महोदया प्रिया श्रीपाल,अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र मोहन मिश्र, अमरीश सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, दिनेश कुमार,सभासद गण, सामाजिक संगठन, सोसायटी लाभार्थी, सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ललित त्यागी के द्वारा किया गया। एलईडी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लाइव दिखाया गया। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी व उपलब्धियां के विषय मे विस्तार पूर्वक प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चैनपाल चौधरी महोदय ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं आमजन को योजनाओं से अवगत करवाया। डॉक्टर पूजा गुप्ता उप जिलाधिकारी ने सेवा सुरक्षा सुशासन के विषय में जानकारी दी।

कार्यक्रम में सभासद गणो ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्टाल/प्रदर्शनी लगायी गई ताकि नागरिकों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर के सभासद वेदप्रकाश, संजय चौधरी, मोनू धामा, ललित त्यागी, ललित मित्तल, संदीप सांगवान, लोकेश, रजनीश चौधरी, सूबे सिंह एवं अन्य सभी के साथ-साथ नगर पालिका परिषद मोदीनगर की एसबीएम. टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *