
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। भाजपा जिला गाजियाबाद के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चेनपाल सिंह ने नेहरू नगर गाजियाबाद स्थित जिला कार्यालय पर हवन पूजन कर कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर चैन पाल सिंह ने अपने उद्धबोधन में कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आप पहले जिला गाजियाबाद में संगठन के सभी आयामों को सफलतापूर्वक पूर्ण करते आए हैं आशा है आगे भी आप पार्टी संगठन के सभी आयामों को सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे और जिला गाजियाबाद को प्रदेश में अग्रणी रखने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा हमें भाजपा की सभी नीतियों को अंतिम पायदान तक पहुंचना है। इस अवसर पर सभी कार्यकतार्ओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चैन पाल सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्षा ममता त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, सतबीर सिंह राघव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रमेन्द्र जांगड़ा, योगेन्द्र मावी, पूर्व चैयरमेन मोदीनगर अशोक माहेश्वरी, जिला महामंत्री नवेंद्र गौड़, राजेन्द्र बाल्मीकि, जितेन्द्र चित्तौड़ा, जिला उपाध्यक्ष स्वदेश जैन, अमित चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, कौमुदी चौधरी, करतार सिंह, पवन मावी, आकाश गौतम, धजेन्द्र खारी, प्रशांत कुमार, अश्वनी कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, राहुल श्याम सुंदर, मनीष चौहान, विनय गुर्जर, गजब पाभी, नितिन मित्तल सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।