Dainik Athah

कमिश्नर- एसीपी फर्जी मामले में फंसाने का षड़यंत्र कर रहे हैं

  • लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को भेजा पत्र
  • पुलिस अधिकारियों की जातियों को उजागर कर जातीय उन्माद फैलाने के प्रयास: नंद किशोर गुर्जर

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को पत्र भेजकर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस मामले में कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।

नंद किशोर गुर्जर ने पत्र में कहा कि आपके संज्ञान में लाना है कि लंबे समय समय से जनपद में अधिकारी अपना काम न करके, राजनीति कर रहे है। गाजियाबाद के एक बड़े अधिकारी के द्वारा जिन अधिकारियों ने 20 मार्च को कलश यात्रा को रोकी, कलश को खंडित किया, माताओं और बहनों के कपड़े फाडे, श्री रामचतिमानस को खंडित और उसे फाड़ने का प्रयास किया, रामभक्तों पर लाठीचार्ज किया उन अधिकारियों की जातियों को उजागर करके अब जातीय उन्माद फैलाने का कार्य किया जा रहा है।

गुर्जर ने पत्र में आरोप लगाया कि संगठनों से सपंर्क साधकर जबरदस्ती उनसे पत्र व बयान जारी करवाए जा रहे है। साथ ही कमिश्नर व एसीपी के द्वारा मेरे विरोधियों को फोन करवाकर मेरे खिलाफ टिप्पणी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और जो लोग टिप्पणी से मना कर रहे है उन्हें जेल भेजने का डर दिखाया जा रहा है। ये लोग मुझे फर्जी मामले में फंसाने का भी प्रयास कर रहे है। ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग जिनपर दर्जनों अपराधिक मुकदमें है उनसे सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्रद टिप्पणी करवाई जा रही है जोकि अत्यंत ही चिंताजनक एवं माहौल खराब करने का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब के नशे में श्रीरामकथा को रूकवाने पहुंचे एसीपी अंकुर विहार के द्वारा अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा पार करते हुए अपने नंबर 9643327920 से लोनी के ‘बेबाक खबर’ व अन्य व्हाट्सअप ग्रुपों पर एक ‘ट्रोलर’ की भांति मेरे खिलाफ अपने उच्च अधिकारियों के कहने पर वीडियो व तस्वीरों को सुविधानुसार परिभाषित करते हुए व्हाट्सअप मैसेज प्रसारित कर रहे है।

नंद किशोर गुर्जर ने मांग की कि मामले की गंभीरता को समझते हुए मामले में कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें।

नंद किशोर गुर्जर ने कहा: कपड़े मेरे नहीं लोकतंत्र के फटे, हिंदुओं के फटे

अथाह संवाददाता
लोनी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी द्वारा अनुशासनहीनता के नोटिस के बाद लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा वे पूरी घटना अध्यक्ष जी को जवाब में भेजेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कलश यात्रा के दौरान कपड़े उनके नहीं फटे, कपड़े लोकतंत्र के फटे हैंं, एक एक हिंदू के कपड़े फटे हैं।
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी में दंगे होते थे। लोनी को मिनी पाकिस्तान कहा जाता था। दंगे लखनऊ और दिल्ली में भी हुए, लेकिन लोनी में नहीं। दिल्ली के दंगों को रोकने की जिम्मेदारी भी लोनी पर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राम चरित मानस का जो अपमान हुआ है, वैसा कहीं नहीं हुआ।
नंद किशोर गुर्जर ने उन्हें अनुशासनहीनता के नोटिस पर कहा कि वह संगठन का व्यक्ति है और अध्यक्षजी संगठन के सर्वेसर्वा है। उनके नोटिस का जवाब दूंगा और पूरी घटना की जानकारी भी दूंगा। उन्हें हर चीज से अवगत करवाऊंगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *