Dainik Athah

राम- कृष्ण के भक्तों पर फूल बरसाए जाते हैं, लाठी नहीं चलाई जाती: मौर्य

लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के पक्ष में नजर आये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

लोनी की घटना में दोषी अधिकारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, बख्शे नहीं जायेंगे: केशव प्रसाद मौर्य

28 तक कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वे आगे लखनऊ तक अपनी आवाज उठाएंगे: नंद किशोर गुर्जर



अथाह संवाददाता
ग्रेटर नोएडा।

लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर एवं लोनी में कलश यात्रा को लेकर हुए बवाल को लेकर चाहे गुर्जर के साथी विधायक चुप्पी साधे हो, लेकिन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के तेवर इस मामले में तल्ख नजर आये। उन्होंने एक जनसभा में कहा कि इस देश में राम और कृष्ण के भक्तों पर फूल बरसाए जाते हैं, उन पर लाठी नहीं चलाई जाती। लोनी में राम भक्तों के साथ जो व्यवहार किया है, वह गलत है। जिन लोगों ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की ये हालत की है, उन अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
ग्रेटर नोएडा के बंबावड़ में पन्नाधाय जयंती पर आयोजित जनसभा में रविवार को केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘वे (नंदकिशोर गुर्जर) फटे कुर्ते में यहां बैठे हैं, देखकर मुझको कष्ट हो रहा है।’ उन्होंने कहा कि इस देश की आजादी की लड़ाई में गुर्जर समाज की अहम भूमिका रही है। क्षेत्र में क्रांतिकारी रहे हैं। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है।



इस मौके पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी में रामकथा के लिए कलश यात्रा के दौरान अनुमति नहीं होने के बहाने से उनको रोकने का काम किया गया, लेकिन उनके साथ जो व्यवहार किया है उस पर अगर 28 तारीख कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वे आगे लखनऊ तक अपनी आवाज उठाएंगे। जनसभा में वे फटे कुर्ते में ही शामिल हुए।
कार्यक्रम में राज्य सभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, सहारनपुर विधायक चौधरी मुकेश, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, हापुड जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर ने अपना विचार रखे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *