Dainik Athah

सीएम योगी के हाथों ऋण पाकर खिले युवा उद्यमियों के चेहरे

  • सीएम योगी ने अयोध्या मंडल के 1,148 युवा उद्यमियों को किया ऋण वितरित
  • ओडीओपी लाभार्थियों को सीएम योगी ने किया टूलकिट का वितरण
  • ब्याजमुक्त ऋण पाकर गदगद युवा उद्यमियों ने जताया सीएम योगी का आभार
  • बोले- एकमात्र सरकार जो युवाओं भविष्य को संवारने का काम कर रही है

अथाह संवाददाता
अयोध्या।
श्री अयोध्याधाम के पावन राम कथा पार्क में शुक्रवार को अपना व्यवसाय शुरू करने वाले युवाओं के चेहरे पर एक नई उम्मीद की किरण दिखाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मंडल के 1,148 युवा उद्यमियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत 47 करोड़ रुपये के ब्याजमुक्त ऋण वितरित किए। इस दौरान सीएम ने एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के लाभार्थियों को टूलकिट भी वितरित की, ताकि वे अपने हुनर को निखार सकें। ऋण पाकर युवा उद्यमियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने योगी सरकार की इस पहल की जमकर सराहना की। अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और बाराबंकी से आए युवाओं ने इसे स्वावलंबन की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

ब्याजमुक्त ऋण पाकर खिले युवा उद्यमियों के चहरे
ब्याजमुक्त ऋण और टूलकिट पाकर युवा उद्यमियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। अयोध्या की युवा उद्यमी ऊषा देवी को 4 लाख रुपये का ऋण मिला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जिस तरह युवाओं का ध्यान रख रहे हैं, उसका बखान शब्दों में नहीं किया जा सकता। इस ऋण से मैं अपना स्वरोजगार शुरू करूंगी और आत्मनिर्भर बनूंगी।
वहीं 5 लाख रुपये का ऋण पाकर अमेठी के धर्मेंद्र सरोज ने योगी सरकार के प्रति अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अब मेरी खुद की पैथोलॉजी होगी। योगी सरकार देश की एकमात्र सरकार है, जो युवाओं के भविष्य को संवारने में लगी है।

सुल्तानपुर के केएनआई के पास रहने वाले दिलीप को ओडीओपी के तहत टूलकिट मिला। उन्होंने कहा कि मैंने वेल्डिंग के काम का प्रशिक्षण लिया है। अब टूलकिट मिल गया है इससे मैं अपना काम शुरू करूंगा। यह टूलकिट मेरे व्यवसाय को नई दिशा देगा। वहीं सुल्तानपुर के बगिया चौराहा निवासी अतुल वर्मा को 5.60 लाख रुपये का ऋण मिला। उन्होंने बताया कि मैं डीजे और साउंड सर्विस का काम करूंगा। पहले दो बार लोन के लिए अप्लाई किया, लेकिन नहीं मिला। योगी सरकार की इस योजना ने मेरे सपनों को सच कर दिया।
कार्यक्रम में मौजूद युवा उद्यमियों ने योगी सरकार की इस पहल को ऐतिहासिक बताया। राम कथा पार्क में आयोजित इस समारोह में मौजूद युवा उद्यियों में उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने कहा कि योगी सरकार की यह पहल न केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि वे दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *