- प्रदेशीय विधुत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति
- 25 को गाजियाबाद व हापुंड़ जिलों की बिजली विभाग की शिकायतों की गाजियाबाद में होगी समीक्षा
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। प्रदेशीय विधुत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति सभापति दिनेश कुमार गोयल की अध्यक्षता में मेरठ व सहारनपुर मण्डलों का अध्ययन भ्रमण करेगी। इस दौरान विधुत उपभोक्ताओं की विधुत विभाग से सम्बन्धित सभी प्रकार की शिकायतों का तत्काल निवारण एवं समीक्षा की जाएगी।
सभापति दिनेश कुमार गोयल की अध्यक्षता में विधान परिषद की प्रदेशीय विधुत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति का 24 से 29 मार्च तक का पश्चिमी उत्तर का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान जहां एक और जनता को इस समिति के भ्रमण का लाभ मिलेगा वही दूसरी और सरकार को भी विधुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली की जानकारी प्राप्त होगी कि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा किसी उपभोक्ता को नाजायज तो नही सताया जा रहा है इसलिए सभी उपभोक्ता जिनका विधुत विभाग में कोई कार्य लम्बित है वह समिति के समक्ष अपनी समस्या को रखकर निराकरण करवा सकता है।
सभापति दिनेश कुमार गोयल के कार्यालय के अनुसार जांच समिति 25 मार्च को गाजियाबाद व हापुड, 26 मार्च को बुलन्दशहर व नोएडा, 27 मार्च को मेरठ व बागपत, 28 मार्च को मुजफ्फरनगर व शामली, 29 मार्च को सहारनपुर जिलों में जिला मुख्यालयों पर रहेगी। इस दौरे के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ समिति के सदस्य अश्विनी त्यागी, सलिल विश्नोई, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विजय शिवहरे, सीपीचन्द, रविशंकर सिंह, हरिओम पाण्डेय, डा. रतन पाल सिंह, जितेन्द्र सिंह सेंगर, विजय बहादुर पाठक सदस्यगण विधान परिषद व विधुत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी जिलेवार मौजूद रहेगें।