एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत स्नेह मिलन आयोजित करेगी भाजपा
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में विगत कई वर्षों से भाजपा ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत को एक अभियान के रूप में प्रारम्भ किया है। देश के सभी प्रदेशों में दूसरे प्रदेशों के स्थापना दिवस व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से राष्ट्र सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत होता है और नागरिकों में राष्ट्र की एकता तथा अखण्डता का भाव भी मजबूत होता है। शनिवार 22 मार्च को बिहार के स्थापना दिवस को भाजपा स्नेह मिलन कार्यक्रम के तहत प्रदेश में मनाएगी।
पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे़, तरूण चुग एवं दुष्यंत गौतम द्वारा अभियान के लिए की गई वर्चुअल बैठक तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के द्वारा तैयार कार्ययोजना के अनुसार बिहार स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश में स्नेह मिलन सहित अन्य कार्यक्रम संपन्न होगें।
अभियान के प्रदेश संयोजक व प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम, बिहार प्रवासियों के साथ चाय पर चर्चा, छठ पूजा समितियों के संयोजकों के साथ बैठक सहित अभियान के तहत अन्य के कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें। इसके साथ ही बिहार की संस्कृति को दशार्ते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएगें।
यदुवंश ने बताया कि बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च को आयोजित होने वाले स्नेह मिलन कार्यक्रमों के क्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह गाजियाबाद, केन्द्रीय मंत्री नित्यानंदराय गोरखपुर, बिहार सरकार के मंंत्री संतोष सिंह लखनऊ महानगर, सांसद डा. संजय जायसवाल नोएडा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार कुशीनगर तथा सांसद दीपक प्रकाश वाराणसी में स्नेह मिलन कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश देगें।