अथाह संवाददाता, ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में सतर्कता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन एमएमएच कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ एम के जैन, जिला युवा समन्वयक देवेन्द्र कुमार द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविका निशा, प्रेरणा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात जिला युवा समन्वयक द्वारा उपस्थित युवाओं को सतर्कता दिवस के महत्व के बारे में जानकारी एवं शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ एम के जैन द्वारा उपस्थित युवाओ को भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए संकल्पित रहने का आह्वान किया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति के द्वारा उपस्थित युवतियों को आत्मरक्षा की कुछ मूल तकनीकों के बारे में भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, कोच एवं ब्लैक बेल्ट सेकंड डेन शाहनवाज चौहान एवं उनके साथी अभय कुमार एवं सरफराज चौहान द्वारा बताया गया, जिससे सभी युवती किसी विपरीत स्थिति में अपनी रक्षा स्वयं कर सकें।
स्वयंसेवक नकुल जादौन द्वारा महिला शक्ति को समर्पित एक स्वरचित कविता भी प्रस्तुत की गई ।नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कोविड-19 के दौरान आयोजित चित्रकला, नारा लेखन एवं निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओ जिया, प्रीति पांचाल, टीना, आरती, राधेश्याम, मुस्कान, धारणा, पूजा सिंह, रितु चौधरी, योगिता, निधिका सोनी को पुरस्कार एवं प्रमाण देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी, डॉ अनुपमा गौड़ एवं आरती सिंह का रहा है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लेखाकर मुकन्द वल्लभ शर्मा द्वारा किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ उमेश चंद्र शर्मा, डॉ स्नेहलता गोयल, डॉ रोजी मिश्रा, डॉ अंजलि दत्त, सनोवर खान उर्फ सोनू, एन वाई वी नीतीश पवन, अजय एवं तालिब, आदि उपस्थित रहे।