- अब अधूरी नहीं सभी जिलों के अध्यक्षों की जारी होगी सूची
- हापुड़ के 12 में से सात मंडल भी हुए घोषित
- जिन जिलों में जिलाध्यक्षों के नामांकन नहीं हुए वहां भी जल्द हो सकते हैं नामांकन
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के नये जिलाध्यक्षों की सूची के लिए लगता है अभी लंबा इंतजार करना होगा। पार्टी चाहती है कि सभी सांगठनिक जिलों में एक साथ ही अध्यक्षों की घोषणा हो। इसके साथ ही शुक्रवार से होलाष्टक लगने से कोई शुभ काम होली तक नहीं हो सकेगा।
बता दें कि भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची का इंतजार लंबा होता जा रहा है। बीच में खबर आई कि जिलाध्यक्षों की घोषणा तीन से पांच मार्च तक हो जायेगी। लेकिन इसी बीच महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ों के नामों पर पेंच फंस गया। स्थिति यह हुई कि जिलाध्यक्षों की पूरी सूची को लेकर कई दिनों से प्रदेश कार्यालय में मंथन चल रहा है, लेकिन नतीजा कोई भी नहीं निकल पा रहा है। जिन जिलों में पार्टी के ताकतवर पदाधिकारियों को लग रहा है कि उनके खास के जिलाध्यक्ष बनने की संभावना क्षीण हो रही है वहां पर महिला अथवा दलित महिला अथवा किसी अन्य जाति के लिए आरक्षित करने की मुहिम शुरू कर दी गई है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार इसमें भी पेंच फंस रहे हैं बड़े नेताओं अथवा उनके शुभ चिंतकों ने दलित अथवा पिछड़ा या फिर महिला जिलाध्यक्ष का सुझाव तो दे दिया है, लेकिन उसके हिसाब से उन्हें अपने भरोसे के लोग नहीं मिल पा रहे हैं। इस कारण भी सूची तय करने में परेशानी हो रही है।
भाजपा सूत्र बताते हैं कि जिस प्रकार शेष बचे जिलों में भी चुनाव की तैयारी शुरू की गई है उसकी शुरूआत हापुड़ से कर दी गई है। हापुड़ जिले में 12 में से सात मंडल अध्यक्ष घोषित कर दिये गये हैं, शेष पांच की घोषणा या तो एक दो दिन में हो जायेगी अथवा नया अध्यक्ष ही शेष पांच मंडलों की घोषणा करेंगे। इसी प्रकार शामली जिले के मंडल अध्यक्षों की घोषणा कभी भी हो सकती है।
मंडल अध्यक्षों की घोषणा के जिलाध्यक्षों के लिए नामांकन होगा। नामांकन की प्रक्रिया संभवतया होली से पहले संपन्न हो सकती है इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है तथा संबंधित जिलों के चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिये जा रहे हैं कि वे नामांकन के लिए अपनी तैयारी पूर्ण कर लें। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया भी कहते हैं कि जिलाध्यक्षों के नामांकन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जायेगी। जिस दिन आदेश प्राप्त होगा उसी दिन हापुड़ और शामली में जिलाध्यक्षों का नामांकन हो जायेगा।
… गुरूवार की रात तक नहीं तो होली के बाद अध्यक्षों की घोषणा
भाजपा कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि शायद गुरूवार की देर रात जिलाध्यक्षों की घोषणा हो जाये। यदि गुरूवार की देर रात तक भी घोषणा नहीं होती है तो फिर होली के बाद अथवा नवरात्र में ही नये भाजपा अध्यक्ष जिलों को मिल सकेंगे।