Dainik Athah

मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर किया जाये

  • मोहित बेनीवाल ने विधान परिषद के बजट सत्र में उठाई मांग
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर गंगा एक्सप्रेस वे से मुजफ्फरनगर के शुक्रताल एवं बिजनौर के महात्मा विदुर कुटी को जोड़ने पर जताया आभार

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने जहां मुजफ्फरनगर का नाम बदल कर लक्ष्मी करने की मांग सदन में उठाई, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर प्रदेश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस वे मुजफ्फरनगर के शुक्रताल एवं बिजनौर के महात्मा विदुर कुटी को जोड़ने पर आभार जताया।
मोहित बेनीवाल ने विधान परिषद में कहा कि हमारी परंपराओं के प्रति सम्मान हेतु हमारी भूमि, नगरों के नाम भी सभ्यता, परंपरा के अनुरूप हो। उन्होंने कहा कि सदन के माध्यम से एक ऐतिहासिक मांग करना चाहता हूं। महाभारत काल से जुड़ें जनपद मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर ‘लक्ष्मीनगर’ करने की मांग करता हूं। यह केवल नाम बदलने का प्रश्न नहीं है बल्कि हमारे सांस्कृतिक गौरव, सभ्यता के पुनर्जागरण व ऐतिहासिक सत्य की पुनर्स्थापना का संकल्प है।

मुजफ्फरनगर कोई साधारण भूमि नहीं है, महाभारत काल से जुड़ें हुए इसी जनपद के ‘शुक्रताल’ में राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का ज्ञान प्राप्त किया था। क्या यह उचित है कि यह पवित्र स्थान, एक मुगल शासक मुजफ्फर अली के नाम से जाना जाये। यह क्षेत्र कृषि, व्यापार व आर्थिक सम्पन्नता के साथ गुड़ की मिठास का भी केंद्र है, लक्ष्मीनगर नाम क्षेत्र की आर्थिक प्रगति का प्रतीक बनेगा। यह नाम गंगा के निर्मल प्रवाह जैसा परिवर्तनकारी होगा जो हमारी सभ्यता व सांस्कृतिक गौरव को पुन: स्थापित करते हुए, इस क्षेत्र की पहचान को दिशा देगा। मोहित बेनीवाल के द्वारा मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखना की मांग को लेकर जनपद वासियों ने भी उनकी मांग का समर्थन किया है जनपद के लोगों का कहना है कि लंबे समय से मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर रखने की मांग की जा रही है ऐतिहासिक और प्राचीन सभ्यता से जुड़ा नाम वास्तव में स्वागत के योग्य है।

सीएम योगी से भेंट कर गंगा एक्सप्रेस वे को शुक्रताल- विदुर कुटी से जोड़ने की मांग पूरी करने पर जताया आभार
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य मोहित बेनीवाल ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें प्रयागराज महाकुंभ के सबसे सुव्यवस्थित, भव्य, दिव्य एवं ऐतिहासिक सफल आयोजन के लिए बधाई दी और उनका अभिनंदन किया। इसके साथ ही बेनीवाल ने प्रदेश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस वे को जनपद मुजफ्फरनगर के शुक्रताल व बिजनौर जिले महात्मा विदुर कुटी से जोड़ने की स्वीकृति प्रदान पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुजफ्फरनगर के नाम परिवर्तन क जिले, साधु- संतो द्वारा लंबे समय से करने के साथ ही उसके महाभारत काल से जुड़े होने की जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीनगर नाम आर्थिक प्रगति का प्रतीक बनेगा व सांस्कृतिक गौरव को पुन: स्थापित करते हुए इस क्षेत्र की पहचान को दिशा देगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *