Dainik Athah

दलित की बेटियां भी सजेगी- दूल्हा भी घोड़ी चढ़ेगा, देखते हैं कौन रोकता है: असीम अरूण

  • मथुरा में दलित परिवार की शादी तहस नहस करने व रोकने पर सरकार का कड़ा रूख
  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर मथुरा पहुंचे थे असीम अरूण, कहा सपा के गुंडों ने समाज को पीछे ले जाने का काम किया
  • पीड़ित परिवार की जमीन पर कब्जे को भी खाली करवाया, चला था बुलडोजर

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने चुनौती देते हुए कहा कि दलित समाज की बेटियां सजेगी भी और दुल्हा भी घोडी चढ़ेगा, देखते हैं कौन रोकता है।
असीम अरूण ने यह बात उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में शुक्रवार को कही। उन्होंने विधानसभा में वक्तव्य देते हुए कहा कि छह दिन पहले मथुरा के करनावल गांव में दलित परिवार की दो बेटियों का विवाह था। जब दोनों बेटियां ब्यूटी पार्लर से घर अथवा विवाह समारोह जहां था जा रही थी तब बीच रास्ते में दो गुंडों की मोटर साइकिल कार से टकरा गई। इस पर दोनों ने बेटियों के साथ और कार चला रहे उनके फूफा के साथ मारपीट ही नहीं कि, बल्कि बेटियों पर कीचड़ डाल दिया। इसके बाद उन्होंने अपने करीब 15 साथियों को बुलाकर पूरे विवाह समारोह को तहस नहस कर दिया और विवाह समारोह नहीं होने दिया। उन्होंने दुल्हे और उसके पिता के साथ मारपीट कर उनका सिर फाड़ दिया।

समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिलने पर उन्होंने मुझे मथुरा जाने का निर्देश दिया। इसके बाद वे विधायक नेक श्याम और पूरण प्रकाश के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जाकर पता चला कि घटना को करने वाले का नाम पिस्तौल यादव है और वह सपा का नेता है। इसके बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की धाराओं में सभी 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई भी की जा रही है। इसके साथ ही अन्य धाराएं भी मुकदमें जोड़ी जायेगी। उन्होंने बताया कि पिस्तौल यादव के रिश्तेदारों ने पीड़ित परिवार की पट्टे की जमीन पर भी कब्जा कर लिया था। इस मामले में एसडीएम ने कार्यवाही की बुलडोजर ले जाकर जमीन खाली करवाई और पीड़ित परिवार को जमीन का कब्जा दिया गया।
असीम अरूण ने कहा कि यह बात पुरानी हो चुकी है कि दलित की बेटी नहीं सजेगी और दुल्हा घोड़ी नहीं चढ़ेगा। उन्होंने चेतावनी वाले लहजे में कहा हम बता देना चाहते हैं कि जो सपा के लोग समाज को पीछे ले जाना चाहते हैं वह नहीं चलेगा। अब बेटियां सजेगी भी और दुल्हा भी घोड़ी चढ़ेगा, जिसे रोकना हो रोक कर दिखायें। इसके साथ ही उन्होंने कहा हम ऐसे लोगों को सबक सिखाना अच्छे से जानते हैं।

असीम अरूण ने इसके साथ ही सपा के राष्टÑीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने इस घटना के खिलाफ बयान तक नहीं दिया, जबकि उन्हें बयान देना चाहिये था। अब भी दें और इतना ही कह दें कि इन्होंने गलत किया और इनको पार्टी से निष्काशित कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *