अथाह संवाददाता
नोएडा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें 45 दिन तक चले प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
पंकज सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व के लिए आस्था एवं संस्कृति की अद्वितीय मिसाल बना। इस आयोजन ने संपूर्ण विश्व को सनातन धर्म की महानता और भारतीय संस्कृति की दिव्यता से परिचित कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों को बधाई दी।
सूत्रों के अनुसार इस दौरान पंकज सिंह ने नोएडा के किसानों के साथ ही वहां के बायर्स की समस्याएं भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई।