अथाह संवाददाता
मोदीनगर। विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत पतला में शहीद विनोद कुमार (92 इठ, उफढऋ) की स्मृति में निर्मित अमर शहीद द्वार का लोकार्पण प्रदेश मंत्री के.पी मलिक, सांसद राजकुमार सांगवान, एवं विधायक डॉ मंजू शिवाच की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया

इस दौरान विधायक डॉ मंजू शिवाच ने वहाँ उपस्थित लोगों से मुलाकत कर उनकी समस्याओं को सुना। डॉ मंजू शिवाच ने कहाँ आपकी समस्या का समाधान ही मेरी प्राथमिकता है।

कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत पतला अध्यक्ष रीता चौधरी, मोदीनगर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली जाटव, नगर पंचायत निवाड़ी अध्यक्ष अनिल त्यागी, देवेन्द्र चौधरी, योगेन्द्र पतला, सचिन त्यागी (मण्डल अध्यक्ष), नीतू चौधरी (शहीद की वाइफ), रघु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे
