Dainik Athah

फ्लावर शो शिक्षा प्रशिक्षण और शहर को जीवंत रखने का माध्यम: सुनीता दयाल

फ्लॉवर शो व चटकारे का भव्य समापन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। लैण्डक्राफ्ट डवलपर्स प्रा०लि० द्वारा हॉर्टिकल्चर एण्ड फ्लोरिकल्चर सोसायटीज गाजियाबाद के सहयोग से ‘फ्लावर शो एवं चटकारे’ के अंतिम दिन का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आयोजन में जिला जज मुख्य अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीसीपी सिटी राजेश कुमार, डीसीपी ट्रांस हिन्डन निमिष पटेल, सहायक श्रमायुक्त अनुराग मिश्र आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
फ्लॉवर शो में चारों ओर असंख्य फूलों एवं पौधों की प्रदर्शनी की शोभा छायी रही जो आयोजन में आये हुए हर दर्शक को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। आयोजन स्थल पर आॅक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पौधे एवं वायु प्रदूषण को शुद्ध करने वाले पौधे, मेडिसिनल प्लान्ट का विशेष प्रदर्शन रहा। आयोजन स्थल पर फूलों द्वारा बनाया गया ऊँ सेल्फी प्वाइंट के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। स्टैचू आर्टिस्ट के साथ भी लोगों ने सेल्फी ली। चटकारे में प्रसिद्ध व्यंजनों का मेले में आये लोगों ने भरपूर स्वाद लिया।

आयोजन स्थल पर सर्वप्रथम ड्राईंग कम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त अनिल वैन्ट्रो वैन्ट्री लोकिस्ट कॉमेडियन जिनके द्वारा पपेट के माध्यम से एक कॉमेडी शो प्रस्तुत किया गया। पैन्थर ग्रुप, दिल्ली एवं गाजियाबाद की अनेकों डांस एकेडमियों द्वारा अपने नृत्य के जोहर से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके पर भारत के मशहूर पंजाबी गायक विरेन्द्र विज द्वारा अपनी गायकी से मेले में आये लोगों का मन मोह लिया। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन मंच संचालिका पूनम शर्मा द्वारा किया गया।
आयोजन के अन्तिम दिन हजारों की संख्या में लोगों ने भ्रमण किया जिसको दृष्टिगत रखते हुए पार्किंग, सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। पलोंवर शो में सम्मिलित हजारों लोगों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

रविवार को महापौर सुनीता दयाल फ्लावर शो पहुंची और उन्होंने रंग बिरंगे तरह तरह के फूलों को अपने मोबाइल में कैद किया। फ्लावर शो की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि फ्लावर शो न सिर्फ लोगों के आकर्षण का केंद्र है बल्कि यह शहर को जीवंत रखने का एक सजग माध्यम भी है। फ्लावर शो में छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर उन्होंने फ्लावर शो की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा कार्यक्रम की सराहना की। आयोजक ललित जायसवाल ने उनका स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

बतादें कि नेशनल हाइवे-9 स्थित गोल्फ लिंक सोसायटी में लैण्डक्राफ्ट डेवलपर्स के सौजन्य से हॉर्टिकल्चर एण्ड फ्लोरिकल्चर सोसायटीज गाजियाबाद के सहयोग से ह्यफ्लावर शो एवं चटकारेह्ण गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्यारहवें फ्लावर शो का भव्य आयोजन किया गया।
आयोजित ‘फ्लावर शो एवं चटकारे’ में इस बार पर्यावरण,प्रदूषण के साथ-साथ आॅक्सीजन एवं इम्यूनिटी बूस्टर पौधे एवं योग मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। साथ ही साक्षरता, रीसाइक्लिंग सामग्री का उपयोग तथा कम्पोस्टिंग इत्यादि प्रमुखता से प्रदर्शित किये गए। किचन गार्डन, हैंगिंग गार्डन, अर्बन माइनिंग, टेरेस गार्डन, वर्टिकल गार्डन, लैंडस्कैपिंग, विभिन्न प्रकार की मेडिसनल प्लांट्स, वायु शोधन करने वाले पौधे, बोनसाई, कैक्टस, सैलुलेण्डस, हाइपरसोनिक, स्वदेशी पुष्प, फल एवं रसायन रहित (आॅर्गेनिक) सब्जियों का प्रदर्शन किया गया । फ्लावर शो में मनोरंजन एवं अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जैसे-नृत्य, योग साधना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन एवं फैशन शो, मेहंदी, टैटू, रंगोली, पतंग बाजी, झूले, वर्डस, बटर पलाई, विभिन्न प्रकार के स्टॉल आदि आकर्षण का केन्द्र रहे।

अर्बन गार्डनिंग जैसे हाइड्रोपोनिक, एक्वापोनिक एवं एरोपोनिक की झलक: फ्लावर शो में इस बार विशेष रूप से अर्बन गार्डनिंग जैसे हाइड्रोपोनिक, एक्वापोनिक एवं एरोपोनिक के द्वारा पौधे किस प्रकार उगाए जा सकते हैं,यह प्रदर्शित किया गया। सनातन की दृष्टि से राम वन पथ गमन, समुद्र मंथन, महाकुंभ 2025, सुदर्शन चक्र, शंख, धनुष बाण के साथ-2 वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सैटेलाइट, पर्यावरण आॅक्सीजन पार्लर, बटर पलाई, मोर, बत्तख, खरगोश, विभिन्न प्रकार की मछलियों एवं एक्जोटिक प्लांट के साथ 2 बहुत सुन्दर लैंडस्केपिंग का मनमोहक प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *