Dainik Athah

पउप्र में हाईकोर्ट बैंच क्षेत्र की बड़ी मांग, सरकार करें पहल: अजीत पाल त्यागी

मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने पउप्र में हाईकोर्ट बैंच के साथ ही सुराणा मंदिर का जोरशोर से उठाया मुद्दा

सुराणा के भुवनेश्वर महादेव मंदिर का पुरा महादेव- दूधेश्वर नाथ मंदिर की तर्ज पर हो विकास

अंग्रेजों द्वारा बागी करार दिये गये पांच गांवों को आजादी गांवों का दर्जा देकर करवाया जाये विकास

क्षेत्र में सड़कों के सुधार और चौड़ीकरण का मुद्दा भी विधायक ने रखा प्राथमिकता पर


अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
मुरादनगर से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी ने इस बार बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच, मौहम्मद गौरी द्वारा गैर आबाद किये गये सुराणा गांव के प्राचीन भुवनेश्वर महादेव मंदिर का दूधेश्वरनाथ और पुरा महादेव मंदिर की तर्ज पर विकास के साथ ही पांच बागी गांवों को आजादी गांव का दर्जा देते हुए उनका विकास करने तथा क्षेत्र की सड़कों का चौड़ीकरण समेत सड़कों की दशा सुधारने का मुद्दा जोर शोर से उठाया।

हाईकोर्ट बैंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आवश्यकता
अजीत पाल त्यागी ने हाईकोर्ट बैंच का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आम जनता के लिए यह बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की दूरी सात सौ किमी है और किसी भी गरीब व्यक्ति के लिए हाईकोर्ट पहुंचना बहुत कठिन है। उन्होंने कहा कि पश्चिम के सभी विधायक भी उनकी मांग से सहमत होंगे। उन्होंने इस मामले में कार्यवाही शुरू करने की मांग की।

सुराणा में आज भी नहीं मनता रक्षा बंधन, मंदिर का हो विकास
मुरादनगर विधायक त्यागी ने सुराणा के भुवनेश्वर महादेव मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि सुराणा को मौहम्मद गौरी ने गैर आबाद यानि आबादी विहीन कर दिया था। लेकिन भगवान परशुराम ने फिर से गांव को आबाद करने के साथ ही भुवनेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि मौहम्मद गौरी ने गांव को रक्षा बंधन के दिन आबादी विहीन किया था, तब से गांव में रक्षा बंधन का पर्व नहीं मनाया जाता। उन्होंने मांग की गांव के प्राचीन शिव मंदिर का विकास पुरा महादेव और दूधवेश्वर नाथ मंदिर की तर्ज पर हो जिससे जिन परिवारों में ने बलिदान दिया उन्हें अच्छा लगेगा कि प्रदेश सरकार उनकी चिंता कर रही है।

पांच बागी गांवों को दिया जाये आजादी गांव का दर्जा
विधायक अजीत पाल त्यागी ने मोदीनगर- मुरादनगर के पांच बागी गांवों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आजादी से पहले अंग्रेजों के खिलाफ बगावत करने के कारण उन्होंने पांचों गांवों को बागी गांव घोषित कर दिया था। अब प्रदेश सरकार को चाहिये कि इन गांवों को आजादी गांवों का दर्जा देकर इनका समुचित विकास करवायें जिससे ग्रामीण क्षेत्र में सरकार के प्रति अच्छा संदेश जाये।

मुरादनगर के विकास और सड़कों का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया
विधायक अजीत पाल त्यागी ने इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया। जो इस प्रकार है:
. मुरादनगर- बागपत वाया सुराणा सड़क का चौड़ीकरण कर उसे राज्य मार्ग का दर्जा दिया जाये, दुहाई- पतला मार्ग का चौड़ीकरण किया जाये, असालतनगर से पाइपलाइन मार्ग का चौड़ीकरण हो, सौंदा- रेवड़ी मार्ग का चौड़ीकरण उसे जीडीए की एनसीआर योजना से जोड़ा जाये, हमतुम रोड का चौड़ीकरण हो, दुहाई से शाहपुर- पाइप लाइन मार्ग का चौड़ीकरण हो।

हरनंदी योजना के लिए बधाई, किसानों की समस्या का भी हो तत्काल निराकरण
अजीत पाल त्यागी ने जीडीए की हरनंदीपुरम योजना के लिए प्रदेश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि वैव सिटी और मधुबन बापू धाम योजना के लिए किसानों की भूमि ली गई, लेकिन उनकी मुआवजे समेत अन्य समस्याओं को लटका कर रखा गया। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्या इस नये शहर के किसानों के सामने न आये इस पर ध्यान दिया जाये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *