Dainik Athah

दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पेट्रोल पंप पर लूट

फिर पेट्रोल पंप और कर्मी आये बदमाशों के निशाने पर

पेट्रोल पंप डीलर्स ने कहा यदि घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों को नहीं पकड़ा तो कर देंगे पंप बंद

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर स्थित पेट्रोल पंप को हथियार बंद बदमाशों ने निशाना बनाया। यहां पर जबरन तेल की लूट करने के साथ ही नगदी भी लूटी गई। घटना से पेट्रोलियम डीलर्स में रोष एवं भय व्याप्त है। आॅल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पंपों एवं कर्मचारियों की साथ हुई लूट की घटना का खुलासा न होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटपाट की है। मीडिया से बात करते हुए पेट्रोल पंप मालिक एवं आॅल इंडिया पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल के मुताबिक उनके कर्मचारी लाल चौधरी को बंधक बनाया गया है। बदमाश अपने साथ लाए कई ड्रम में करीब 40 हजार रुपए की कीमत का पेट्रोल और डीजल भरकर ले गए हैं। इसके अलावा कर्मचारी से हजारों रुपए लूट लिए और भाग गए।
अजय बंसल ने बताया कि बदमाशों के पास हथियार थे। उन्होंने बंद पेट्रोल पंप को खुद चालू किया और तिजोरी ढूंढने का प्रयास किया जिसमें वे सफल नहीं हो सके। इससे पता चलता है कि बदमाशों को यह जानकारी थी कि पेट्रोल पंप को चालू कैसे किया जाता है। उन्होंने बताया विरोध करने पर पंप के एक कर्मचारी को तमंचे की बट मारकर घायल भी किया गया।

इसके साथ ही अजय बंसल एवं गाजियाबाद जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि लगातार पेट्रोल पंपों एवं पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ हो रही लूट की घटनाओं से पेट्रोल पंप मालिकों एवं कर्मचारियों में रोष एवं भय व्याप्त है। उन्होंने कहा पंप 24 घंटे चलते हैं उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाये। पेट्रोल पंप पर लगातार हो रही लूटपाट के विरोध में डीजल पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि हाल फिलहाल में पेट्रोल पंप पर तीनों लूट का जल्द खुलासा नहीं किया तो वे हड़ताल शुरू करेंगे।

विपिन शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों हुई लूट की घटना के बाद एसोसिएशन ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की थी। उन्होंने पांच छह दिन का समय मांगा था। लेकिन इसी बीच फिर एक घटना हो गई जो चिंता की बात है। इस मौके पर विक्रांत पाराशर, संजीव कौशिक, संदीप त्यागी, सुधीर गुप्ता, सुरेश शर्मा, जगत सिंह कसाना, रविंद्र सिंह चौहान, हिमांशु भारद्वाज, अजीत त्यागी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

पुलिस ने कहा पैसे की लूट नहीं हुई

दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर स्थित पेट्रोल पंप लूट की सूचना प्राप्त हुई। इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर बादमाशों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है। इस घटना में नगदी की कोई लूट नहीं हुई है।
सिद्धार्थ गौतम, एसीपी मसूरी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *