Dainik Athah

अति व्यस्त मेरठ रोड पर दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कैशियर से स्कूटी और 10.70 लाख रुपये लूटे

अथाह संवाददाता
गाजियाबद ।
बुधवार तड़के लिंक रोड थाना क्षेत्र के सूर्यनगर में कारोबारी तरुण माहेश्वरी के घर हुई करीब 77 लाख की चोरी का पुलिस अभी खुलासा नहीं कर पाई थी अगले रोज गुरुवार को सिहानी गेट थाना क्षेत्र के अति व्यस्त मेरठ रोड स्थित पेट्रोल पंप कर्मियों से लुटेरों ने गन प्वाइंट पर दिन दहाड़े 10 लाख 70 हजार की नकदी लूट ली। दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से जहां पुलिस में हड़कंप मचा है वहीं व्यापररियो में दहशत का माहौल है। बतादें बैंक में रुपये जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के कैशियर और सेल्समैन से बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी और 10.70 लाख रुपये लूट लिए। स्कूटी लूटकर बदमाश सिहानी चुंगी की ओर भाग गए। मेरठ रोड स्थित डीपीएस कट के पास भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप शुभम आॅटोमोबाइल के नाम से है।

पेट्रोल पंप मालिक रतन प्रकाश ने बताया कि पंप कैशियर अर्जुन सिंह निवासी दुहाई गुरुवार दोपहर 10.70 लाख रुपये लेकर मेरठ रोड स्थित आईडीबीआई बैंक में स्कूटी से जमा कराने जा रहा था। अर्जुन ने रुपये स्कूटी की डिग्गी में रख दिए थे। अर्जुन के साथ स्कूटी पर पंप कर्मचारी संजय कुमार निवासी बुलंदशहर भी था। जब अर्जुन श्रीराम पिस्टल कंपनी के पास नमो भारत पिलर नंबर 564-565 के बीच में पहुंचा, तभी उसे ओवरटेक कर बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर रोक लिया और पेट पर तमंचा लगाकर स्कूटी लूटकर ले गए। मौके पर पहुंची सिहानी गेट पुलिस ने जांच करने के साथ ही आसपास के इलाकों में चेकिंग शुरू कर दी है। पीड़ित का कहना है कि एक बदमाश पहले से ही उनकी रेकी कर रहा था। एक व्यक्ति श्रीराम पिस्टन कम्पनी के गेट पर बंदूक लिए खड़ा था। उसने स्कूटी रुकवाई तभी दो बदमाश आए और तमंचा सटाकर स्कूटी छीन ली। घटना के बाद तीनों बदमाश मौके से दो बाइक पर भागे हैं।
जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि अति व्यस्त मुख्य मेरठ रोड पर दिन दहाड़े हुई लूट बेहद चिंता जनक है। उन्होंने कहा कि ऐसी वारदातें न हों उसके लिए हम सब को भी जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से घटना के शीघ्र खुलासे के साथ लूटी गई रकम बरामद करने की मांग की है तथा पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है।

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *