अथाह ब्यूरो
लखनऊ। निर्वाचन 2024 में उल्लेखनीय, उत्कृष्ट एवं अभिनंदनीय कार्य के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं इन्द्र विक्रम सिंह को उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने सम्मानित किया है। दोनों ही गाजियाबाद के जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं।
गाजियाबाद के निवृतमान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद के जिलाधिकारी के पद रहते हुए 2024 में निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर प्रबंधन के लिए राष्टÑीय मतदाता दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन्द्र विक्रम सिंह ने खुद पुरस्कार ग्रहण किया। वे इस समय उत्तर प्रदेश शासन में सचिव कृषि एवं निदेशक मंडी परिषद के पद पर कार्यरत है।
इसके साथ ही वर्तमान में सचिव मुख्यमंत्री राकेश कुमार सिंह को भी निर्वाचन 2024 में उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने पुरस्कृत करते हुए उन्हें भी प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हें यह पुरस्कार कानपुर नगर के जिलाधिकारी पद पर 2024 निर्वाचन कार्य के लिए प्रदान किया गया।