Dainik Athah

बेहतर उत्पादन एवं रोजगार सृजन के लिए, इलैक्ट्रिकल श्रेणी में केवल समरकूल को मिला राज्य पुरस्कार

  • प्रदेश सरकार की ओर से लखनऊ में समरकूल ग्रुप के CMD संजीव गुप्ता को किया गया राज्य पुरस्कार से सम्मानित
  • समरकूल की ग्रोथ एवं उत्पादन विस्तार के लिए तीन माह पूर्व भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजीव गुप्ता को सौपें थे तीस करोड़ 

लखनऊ।शुक्रवार को अवध शिल्प ग्राम लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के एम एस एम ई विभाग के द्वारा   आयोजित वृहद प्रदेश स्तरीय एक समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता को राज्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। उत्तर प्रदेश में इलैक्ट्रिकल श्रेणी में यह राज्य पुरस्कार केवल समरकूल होम एप्लायंसेज लिमिटेड गाजियाबाद को ही प्राप्त हुआ है। बेहतर उत्पादन एवं रोजगार का सृजन करने के लिये समरकूल को यह पुरस्कार दिया गया है। लखनऊ में आयोजित इस समारोह में उत्तर प्रदेश में उधोगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के स्थापित उघोगपतियों को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में राज्य पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया है। ताकि प्रदेश में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर सृजित किये जा सकें। लगभग तीन माह पूर्व भी गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता को समरकूल की ग्रोथ एवं उत्पादन विस्तार के लिए तीस करोड़ रूपये का चैक सौंपा था। राज्य पुरस्कार मिलने पर संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व समरकूल ने प्रदेश सरकार की ओर से लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर समिट में भाग लिया था। जिसमें समरकूल ने भी प्रदेश सरकार के समक्ष  इन्वेस्टमेंट का एक बड़ा करार साईन किया था। इसी कड़ी में समरकूल ने अपनी उत्पादन की क्षमता एवं गुणवत्ता के साथ साथ रोजगार सृजन के मानदंडों को स्थापित करते हुए। प्रदेश में इलैक्ट्रिकल श्रेणी में राज्य पुरस्कार प्राप्त करने के लिए अपना स्थान बनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा राज्य पुरस्कार प्रदान किये जाने पर संजीव कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री एवं एम एस एम ई विभाग का धन्यवाद देते हुए कहा कि पुरस्कार पाकर उनमें, कुछ कर गुजरने का हौसला पहले से ज्यादा बुलंद हुआ है। जिसका परिणाम आपको समरकूल की तेजी से बढती ग्रोथ के रूप में देखने को मिलेगा। चूंकि यह सरकार सदैव उधोग जगत के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। तथा आज प्रदेश में भयमुक्त माहौल है। जिसके फलस्वरूप आज उत्तर प्रदेश में बड़े बड़े उधोगों को लगाने की होड सी मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *