- स्वच्छ भारत मिशन के तहत
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में पालिका परिषद मोदीनगर को उत्तर प्रदेश में नम्बर वन बनाने के लिए शहर को स्वच्छ रखने की गई अपील
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। शासन के आदेशानुसार एवं नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली व अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र के निर्देशन में शुक्रवार को पालिका ने वार्ड 27 में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम के आयोजन में ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन विशेषज्ञ नरेश चंद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत लोगों को समझाया गया है कि अपने घर का कचरा नगर पालिका परिषद, मोदीनगर द्वारा चलाई जा रही रिक्शा /गाड़ी को ही देना है। अपने घर का कचरा नालियों में, गलियों में,चौराहो में, पार्कों में नहीं डालना है।
अपने घर का कचरा,अपने घर के दो डस्टबिन में व्यवस्था करके रखना है क्योंकि गीले-सूखे मिक्स कचरे से बदबू आती है। पर्यावरण प्रदूषित होता है मच्छर, मखिया पैदा होती है और घातक बिमारियां जन्म लेती है।
हरे रंग के डस्टबिन में गीला कचरा, जैसे सब्जियों के छिलके, फलों के छिलके, अंडो का छिलका, चाय की पत्ति,सडे-गले फल सब्जियां, पेड़ पौधो की सूखी पत्तियां ,गलने वाला कचरा (बायोडिग्रेडेबल) कचरा है। इस कचरे को अलग डस्टबिन में रखना है। ताकि इस तरह के कचरे से कम्पोस्टिंग करके जैविक खाद का निर्माण किया जा सके। इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन टीम से दीपांशु सैनी द्वारा फीकल स्लज एवं सेप्टेज प्रबंधन के विषय मे लोंगो को जागरूक किया गया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर पालिका परिषद मोदीनगर को उत्तर प्रदेश में नम्बर वन बनाने के लिए शहर को स्वच्छ रखने की अपील की गई। कार्यक्रम में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अमरीश कुमार, वार्ड सभासद वेद प्रकाश, सीनियर फील्ड आफिसर नरेश चंद, विपिन कुमार, मोनिस हसन , विजय कुमार बर्मन, समीर, एस बी एम टीम से आशीष वत्स, शिवानी कुंडू, दीपांशु सैनी, अर्पित गोयल, शिवम कश्यप हिमांशु शर्मा, सफाई नायक जगपाल एवं सफाई कर्मी मौजूद रहे।