Dainik Athah

सीकरी खुर्द में अवैध कॉलोनियों पर गरजा जीडीए का बुलडोजर

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशन में चलाए जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान में गुरुवार को जीडीए टीम ने सीकरी खुर्द क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की। खसरा संख्या 844, 845 और 846 में स्थित 20,000 वर्ग मीटर भूमि पर विक्रम सिंह, विपिन कुमार और संजीव गर्ग द्वारा निर्मित अवैध कॉलोनी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। सड़कों और बिजली खंभों के साथ चार दुकानों को भी नष्ट किया गया। इससे पहले, 12 दिसंबर 2024 को भी इसी कॉलोनी पर डिमोलिशन की कार्रवाई की गई थी। लेकिन कॉलोनाइजर ने इसे फिर से सुधार लिया था। प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखते हुए इस बार अवैध निमार्णों को पूरी तरह समाप्त किया। इसके अलावा, उसी क्षेत्र में एक और अवैध कॉलोनी पर भी कार्रवाई की गई, जिसमें 10,000 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था। इन कॉलोनियों ने संजीवनी स्टेट कॉलोनी से अवैध रूप से दीवार तोड़कर रास्ता बना लिया था। कॉलोनीवासियों की शिकायतों के बाद, प्राधिकरण ने इस रास्ते को भी बंद कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण की दृढ़ संकल्प और पारदर्शी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

दीपक वत्स की कॉलोनी में विरोध के बावजूद, प्राधिकरण ने बाकी अवैध निमार्णों को समाप्त किया। इस कार्रवाई में अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार, सहायक अभियंता पीयूष सिंह, अवर अभियंता सचिन कुमार अग्रवाल और सुनील कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *