Dainik Athah

महाकुम्भ में इंटरनेशनल फिल्म सिटी भी देख पाएंगे पर्यटक

  • महाकुम्भ में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रदर्शनी स्टॉल्स का शुभारंभ
  • 1850 स्क्वायर मीटर एरिया में बने स्टॉल में प्राधिकरण द्वारा प्रदर्शित की गईं महत्वपूर्ण परियोजनाएं

अथाह संवाददाता
महाकुम्भ नगर।
महाकुम्भ मेले में सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रदर्शनी स्टॉल्स का उदघाटन किया गया। 1850 स्क्वायर मीटर एरिया में बने यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के स्टॉल में प्राधिकरण द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। यीडा के स्टाल के साथ ही प्राधिकरण के द्वारा बेबव्यू भूटानी प्रा. लि. द्वारा स्थापित की जा रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना का भी भव्य स्टाल लगाया गया है। इंटरनेशनल फिल्म सिटी सीएम योगी की महत्वपूर्ण योजना है।

विभिन्न परियोजनाओं की दी गई जानकारी
नंद गोपाल गुप्ता नंदी, औद्योगिक विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। उनको प्राधिकरण की विभिन्न औद्योगिक योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया, जिसमे मुख्य रूप से प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहे मेडिकल डिवाइसेज पार्क, सेक्टर 29 में विकसित किए जा रहे अपेरल पार्क, सेक्टर 33 में टॉय पार्क, सेक्टर 10 व सेक्टर 28 में बनने वाले सेमी कंडक्टर पार्क, सेक्टर 32 व 33 में एम एस एम ई, हैण्डीक्राफ्ट पार्क सहित सभी औद्योगिक सेक्टर्स
की परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। उन्होंने प्राधिकरण के सेक्टर 21 में स्थापित होने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी और इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण से पूरे पश्चिम उत्तरप्रदेश में विकास की एक नयी लहर आ गई है तथा साथ ही साथ यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न औद्योगिक, संस्थागत योजनाओं से क्षेत्र व प्रदेश में रोजगार व विकास के नए अवसर सृजित हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *