भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
अथाह ब्यूरो
लखनऊ/अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर कार्यकताओं को जीत का मंत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ को जीतने की रणनीति बनाकर काम करना है।
धर्मपाल सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रदेश व केंद्र की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं एवं ऐतिहासिक निर्णय लेकर हमे हर घर तक पहुंचना है। समग्र परिश्रम से ही चुनाव में जीत सुनिश्चित होती है। इसलिए सभी मिलकर योजनाबद्ध होकर बूथ विजय की अभेद्य रणनीति पर काम करें। चुनाव की जीत में बूथ के पदाधिकारी व पन्ना प्रमुखों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। सभी बूथ के पदाधिकारी मतदाताओं से सीधा संवाद और संपर्क सुनिश्चित करें तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी को प्रेरित भी करें।
प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा कि मोर्चो, विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी अपने अपने बूथ पर सक्रियता बढ़ाकर लोगों तक पहुंचे। सभी को अपना बूथ पर विजय दिलाने की जिम्मेदारी निभानी है। इसके लिए प्रत्येक घर हर मतदाता से सम्पर्क करना आवश्यक है। पन्ना प्रमुख अपने क्षेत्र मे आने वाले मतदाताओं से रोजाना किसी न किसी माध्यम से चर्चा अवश्य करें। सभी पदाधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ चुनावी रणनीति तैयार करनी है। बूथ कमेटियों की बैठकें रोजाना होनी चाहिए। वार्ड के पदाधिकारी व सेक्टर प्रमुख चुनाव को लेकर सक्रिय रहें। पार्टी कार्यक्रमों व जनसम्पर्क से लेकर रोजाना आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर साझा किया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। मिल्कीपुर में बड़े अंतर से भाजपा जीतेगी और कार्यकतार्ओं के परिश्रम से कमल खिलेगा।