Dainik Athah

सीए और रिटायर बैंक अफसर बताएंगे, कैसे करें आवेदन और प्रोजेक्ट का संचालन

बिना ब्याज, गारंटी लें पांच लाख लोन और करें कारोबार

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की सफलता के लिए एमएसएमई विभाग ने कसी कमर, प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार से लेकर जनउपयोगी बनाने पर दे रहा जोर

सीएम योगी यूपी दिवस पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का करेंगे शुभारंभ, प्रथम चरण में ?पांच लाख तक की परियोजनाओं के लिए चार वर्षों तक बिना ब्याज और बिना गारंटी के दिया जा रहा लोन

योजना के मद्देनजर हर जिले में तैनात हुए सीए और रिटायर बैंक अधिकारी, प्रोजेक्ट के आवेदन से लेकर संचालन तक करेंगे मदद

हर जिले में दो-दो सीएम फेलो और कंप्यूटर आपरेटर होंगे तैनात, पहली बार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञों को किया जा रहा तैनात

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार को अमलीजामा पहनाने के लिए एमएसएमई विभाग ने एक नई योजना ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की शुरूआत की है। प्रदेश में पहली बार उद्योग लगाने के लिए बिना ब्याज और गारंटी पांच लाख रुपये तक का लोन चार वर्षों के लिए दिया जा रहा है। साथ ही, युवाओं के प्रोजेक्ट के लिए आवेदन से संचालन तक में मदद के लिए हर जिले में आर्थिक विशेषज्ञों, सीए और रिटायर बैंक अधिकारियों को तैनात किया गया है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को योजना का लाभ मिल सके।
सीएम योगी यूपी दिवस पर 24 जनवरी को ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की सफलता के लिए एमएसएमई विभाग ने कमर कस ली है। प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार से लेकर इसे और जनउपयोगी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। योजना के लिए विभाग की वेबसाइट ँ३३स्र२://े२ेी.४स्र.ॅङ्म५.्रल्ल पर आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। युवाओं की सहायता के लिए वेबसाइट पर 400 परियोजना रिपोर्ट और लगभग 600 बिजनेस आइडिया भी दिए गए हैं।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (टरटए) प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पूरी योजना को आॅनलाइन किया गया है। कहीं भी पिक एंड चूज की व्यवस्था नहीं है। युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने के लिए विभाग की ओर से हर जिले में सीए और रिटायर बैंक अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो प्रोजेक्ट के आवेदन से लेकर संचालन तक में युवाओं की मदद करेंगे। इसके अलावा उद्यमियों की मदद के लिए एमएसएमई विभाग हर जिले में दो-दो सीएम फेलो और कंप्यूटर आपरेटर भी तैनात करने जा रहा है। प्रदेश में पहली बार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञों को तैनात किया जा रहा है।

दो चरणों में योजना लागू
विभाग ने इस योजना को दो चरणों में लागू किया है। पहले चरण में लिए गए मूलधन/ पैनल इंटरेस्ट की पूर्ण वापसी करने वाला अभ्यर्थी दूसरे चरण के लिए पात्र होगा। इसके बाद वह 10 लाख तक की परियोजनाएं स्थापित करने के लिए लोन ले सकेगा। 7.5 लाख तक के ऋण पर 50% ब्याज अनुदान 03 वर्षों तक दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *