- दैनिक अथाह की मुहिम के बाद जीडीए ने लिया मधुबन बापूधाम योजना में व्याप्त अनियमिताओं का संज्ञान
- मधुबन बापूधाम योजना के आवंटियों ने जताया दैनिक अथाह का आभार
अथाह संवादाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में संपन्न हुई समीक्षा बैठक में मधुबन बापूधाम योजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी विमर्श किया गया। गौरतलब है कि उपाध्यक्ष श्री वत्स के इस ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ की बाबत दैनिक अथाह क्षेत्र में व्यापक अव्यवस्था की ओर उनका ध्यान निरंतर खींचता आ रहा है। दैनिक अथाह द्वारा जनहित से जुड़े इस मुद्दे पर छेड़ी गई मुहिम का ही नतीजा है कि विकास से विमुख इस योजना में सड़क निर्माण से लेकर बाह्य विकास कार्य जैसे बिजली, पानी, सीवर आदि के विकास का रोड मैप तैयार करने का निर्णय लिया गया। देखना यह है कि योजना के हजारों आवंटियों के घर का सपना कब साकार होता है। नगरीय सुविधा के अभाव में हजारों आवंटी अपने भूखंड पर निर्माण से इसलिए वंचित हैं क्योंकि योजना का एक बड़ा हिस्सा बरसों से जलमग्न है। आरडब्ल्यूए के सचिव लीलाधर मिश्रा इस बैठक में लिए गए निर्णय का श्रेय दैनिक अथाह को देते हैं।
मिश्रा का कहना है कि विकास का दम्भ भरने वाले जीडीए की वयवस्था हवाई साबित हो रही है।, वर्ष 2008-09 की योजना मधूबन बापूधाम आवासीय योजना पॉकेट एफ सीवर, पानी, सड़कें, पार्क, स्ट्रीट लाईट सहित समस्त मूलभूत बुनियादी सुविधाएं नदारत हैं। विकास का दावा करने वाले प्राधिकरण के जमीनी विकास की कहानी भ्रामक है। पॉकेट एफ में भूखण्ड आवंटियों के भूखंडों पर जमा अथाह जल भवन निर्माण में बड़ी बाधा है। भूखंड संख्या 160, से भूखण्ड संख्या 200 तक के भूखण्ड जल समाधि लिए खड़े है। योजना में स्थापित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी, अकुशल प्रबंधन के चलते एफ पॉकेट में भरा हुआ है। श्री मिश्रा का कहना है कि प्राधिकरण के तत्कालीन मुख्य अभियंता अनिल गर्ग के कथित भ्रष्टाचार की वजह से योजना के समस्त विकास कार्यों को ग्रहण लग गया था। लेकिन दैनिक अथाह की मुहिम के बाद योजना के हजारों आवंटियों को उम्मीद की किरण नजर आईं है। समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष अतुल वत्स के साथ सचिव, अपर सचिव, प्रभारी मुख्य अभियंता, संयुक्त सचिव, अधिशासी अभियंता के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।