अथाह संवादाता
गाजियाबाद। गुरुवार सुबह तड़के से रुक-रुक कर हो रही बारिश और सर्दी को देखते हुए जनपद के कक्षा एक से आठ तक सभी परिषदीय माध्यमिक सीबीएसई आईसीएसई के स्कूल 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके साथ ही कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं 9:00 से पहले संचालित नहीं की जाएंगी। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने गुरुवार शाम जारी आदेश में बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का शनिवार से 30 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया जाता है। निर्देश का पालन न करने वाले स्कूल संचालकों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।