Dainik Athah

गाजियाबाद जल रहा है और कमिश्नर बांसुरी बजा रहे है: नंद किशोर गुर्जर

  • भाजपा जिला महामंत्री से छेड़छाड़, मारपीट को लेकर पुलिस पर बरसे विधायक नंद किशोर गुर्जर
  • ‘बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को लगा रहे है पलीता: विधायक लोनी
  • भाजपा जिला महामंत्री से छेड़छाड़, मारपीट और विरोध करने पर पथराव के विरोध में सैकड़ों लोगों ने किया विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आफिस का घेराव
  • नंदकिशोर गुर्जर ने कहा संगठन से लेकर मुख्यमंत्री तक रखेंगे बात, दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें अन्यथा जनता का आक्रोश झेलने के लिए तैयार रहे अधिकारी

अथाह संवाददाता
लोनी।
लोनी के गुलाब वाटिका क्षेत्र में भाजपा जिला महामंत्री के साथ हुई छेड़छाड़ और विरोध करने पर मुस्लिम पक्ष द्वारा मारपीट एवं पथराव मामलें में बुधवार को पीड़ित महिलाओं ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कार्यालय का सैकड़ों लोगों के साथ घेराव किया और पुलिस प्रशासन मुदार्बाद के नारे लगाते हुए पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और एसीपी द्वारा जारी वीडियो को झूठा बताया है। पुलिस की कार्यप्रणाली से गुस्साये विधायक ने कहा गाजियाबाद जल रहा है और कमिश्नर बांसुरी बजा रहे है। उन्होंने कहा यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अधिकारी जनता का आक्रोश झेलने को तैयार रहें।

इस दौरान पीड़िता भाजपा जिला महामंत्री ने प्रेस बुलाकर विधायक नंद किशोर गुर्जर के साथ प्रेस वार्ता में रोते हुए कहा कि हमारे साथ छेड़छाड़ हुई, मेरे पति का सर फोड़ा गया, पथराव हम पर हुआ, लेकिन पुलिस ने हमारी बात नहीं सुनी उल्टा हमारी घटना को अन्य घटना से जोड़कर लीपापोती करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा वे मुख्यमंत्री से न्याय की भीख मांग रही है और दोषी सभी लोगों और लापरवाह पुलिस वालों पर कार्यवाही की मांग करती हूं। अगर भाजपा पदाधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम महिलाओं की सुरक्षा कैसे होगी? वहीं इस दौरान अन्य महिलाओं ने भी अपने साथ हुई मारपीट व लूटपाट की घटना के बारे में बताते हुए कहा पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।

वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष कौमुदी चौधरी ने कहा लोनी बॉर्डर थाने पर घटना वाले दिन मैं स्वंय थाने पर गई लेकिन बॉर्डर थाने एसएचओ और एसीपी के व्यवहार से मैं स्तब्ध हूं और उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद करती हूं और दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग करती हूं।
दोनों महिला पदाधिकारियों के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यालय पर आई महिलाओं, पार्षदों, समाजिक संगठन के लोगों से कहा कि मुझे पीड़ा है कि मेरे कहने के बाद भी इस मामले में न्याय नहीं किया गया। एसीपी दबाव में गलत बयानी कर रहे है। उन्होंने कहा आज गाजियाबाद जल रहा है और कमिश्नर बांसुरी बजा रहे है, ‘बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को पलीता लगा रहे है। महिलाओं से छेड़छाड़, गौहत्या, सट्टा, प्रदूषण माफियाओं के साथ सांठगांठ, बलात्कार मामलों में लीपापोती जैसी घटनाएं रोज अखबारों की सुर्खियां बन रही है।

नंद किशोर गुर्जर ने कहा लोनी से लेकर पूरा गाजियाबाद त्राहि त्राहि कर रहा है। मुख्यमंत्री जी को लखनऊ में बैठे दो अधिकारी गलत जानकारी दे रहे है क्योंकि यहां के उच्चाधिकारी के द्वारा वहां तक मोटा सुविधा शुल्क पहुंचाया जा रहा है। भाजपा की जिला महामंत्री को न्याय सिर्फ इसलिए नहीं मिल रहा है क्योंकि वहां मौजूद मुस्लिम जो अवैध कार्यों में लिप्त है पैसा पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा हम संगठन से लेकर मुख्यमंत्री तक पीड़िताओं को लेकर जाएंगे उनकी बात रखेंगे। दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें अन्यथा जनता का आक्रोश झेलने के लिए तैयार रहे अधिकारी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *