Dainik Athah

किसानों से प्राप्त शिकायतों का आगामी किसान दिवस से पूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें अधिकारी: इन्द्र विक्रम सिंह

जिलाधिकारी ने सुनी किसान दिवस में किसानों की शिकायतें
पात्र लाभार्थियों को पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेना चाहिए: जिलाधिकारी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गत माह में आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के सम्बन्ध में कृषक को अवगत कराया गया तथा नयी शिकायतें कृषकों से प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित की गयी। कृषकों द्वारा गन्ना मूल्य के भुगतान, नहरों की सील्ट सफाई, सड़क मरम्मत, पशुओं से सम्बन्धित एवं बिजली विभाग की समस्यायें रखी गयी।

जिलाधिकारी द्वारा पीएम सूर्य घर योजना के सम्बन्ध में किसानों को लाभ लेने के विषय में अवगत कराया गया। माईनर की सफाई के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन-जिन स्थलों की सफाई के सम्बन्ध में किसानों द्वारा शिकायत की गयी है, उसका सत्यापन एस०डी०एम० से करा लिया जाये और त्वरित निराकरण किया जाएं। कान्हा गौशाला की साफ-सफाई के लिये मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया एवं ऐसे गौवंश जो गर्भधारण योग्य हो उनका चिन्हांकन कर लिया जाये। ग्राम पंचायत रहीसपुर में सड़कों की गुणवत्ता 10 दिन के अन्दर चैक कर अधिशासी अभियन्ता, पी०डब्ल्यू०डी० द्वारा आख्या उपल्बध करा दी जाए।
बैठक में डीडी कृषि रामजतन मिश्र सहित विद्युत विभाग, पीडब्लूडी, मण्डी समिति सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा किसान दिवस में किसानों कि शिकायतें सुनने के उपरान्त सभागार से बाहर निकलते हुए दो महिलाऐं परेशान खड़ी मिली। जिलाधिकारी महोदय ने उनसे उनकी समस्या पूछी तो उन्होने बताया कि वे पेंशन के सम्बंध में आई है लेकिन उनका कार्य नहीं हो सका। जब जिलाधिकारी ने इसका कारण जाना तो ज्ञात हुआ की सर्वर डाउन हैं। जिलाधिकारी महोदय ने उनसे कहा कि परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *