- लोनी विधायक ने कहा वोट बैंक पर चोट से बौखला उठी है आम आदमी पार्टी, आज तक क्या इनके एक भी विधायक ने पुलिस या प्रशासन को बांग्लादेशी और रोहिंगयाओं के खिलाफ पत्र लिखा है?
- नंदकिशोर गुर्जर ने कहा अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, हाजी यूनुस, अमानतुल्ला खान दे रहे है बांग्लादेशी और रोहिंगयाओं को संरक्षण
- गृहमंत्री और एलजी का जताया आभार कहा पहली बार दिल्ली से रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के सत्यापन की कार्यवाही से जनता है खुश
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने दिल्ली के उप राज्यपाल को पत्र लिखकर आप नेताओं केजरीवाल, संजय सिंह, हाजी युनूस और अमानतुल्ला खान के खिलाफ बांग्लादेशी एवं रोहिग्यां घुसपैठियों के मामले में रासुका के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
नंद किशोर गुर्जर ने उप राज्यपाल को लिखे पत्र में सबसे पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया कि उन्होंने देश की आजादी के बाद पहली बार दिल्ली से बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को भगाने के लिए जो सत्यापन अभियान शुरू किया है इसके लिए दिल्ली और एनसीआर के लोगो की तरफ से साधुवाद। इसके बाद उन्होंने कहा कि आपके संज्ञान में लाना है कि दिल्ली में रोहिंग्या और बाग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती उपस्थिति से न केवल स्थानीय जनता की सुरक्षा और संसाधनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है।
गुर्जर ने कहा उनकी विधानसभा लोनी दिल्ली से 0 मीटर की दूरी पर है ऐसे में बाग्लादेशी घुसपैठियो और रोहिंग्या मुसलमानों को दिल्ली सरकार के ओखला एवं मुस्तफाबाद के विधायकों द्वारा उनके सभी सरकारी दस्तावेज बनवाकर उन्हें दिल्ली के आस-पास सिर्फ वोट बैंक के कारण बसाया जा रहा है जो दिल्ली चुनाव में सिर्फ मतदान करते है और जरूरत पड़ने पर दिल्ली दंगों, जहांगीरपुरी दंगा, डासना मंदिर हमला आदि में शामिल भी होते है और मतदान को भी प्रभावित करते है। उन्होंने कहा शुक्रवार को मैंने अपनी विधानसभा में स्वंय निरीक्षण किया तो पकड़े गए बांग्लादेशियों ने बताया कि ‘ओपन बॉर्डर’ होने के कारण बंगाल, त्रिपुरा के रास्ते भारत में आए और मुर्शिदाबाद, मालदा आदि में फर्जी दस्तावेजों से जमीन खरीदते हैं, इसके बाद इन्हें दिल्ली लाकर सभी दस्तावेज बनाए जाते है जोकि मैंने स्वंय भी पकड़ा है जिसमें आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड प्रमुख है जोकि बिना स्थानीय विधायक की संस्तुति के नहीं बनाए जा सकते है। इन्होंने स्वीकार भी किया है कि दिल्ली सरकार द्वारा हमारी मदद की जाती है, हमें नई पहचान दी जाती है। पूर्व में भी मुस्तफाबाद के आम आदमी विधायक हाजी युनूस के लैटर पेड व हस्ताक्षर से बांग्लादेशियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने के गिरोह का लोनी पुलिस ने कई बार भंडाफोड़ किया है लेकिन हाजी युनूस जैसे लोगों पर सख्त कार्यवाही के अभाव में यह स्थिति और गंभीर हो गई है। निर्वाचन आयोग के लिए भी यह आदर्श स्थिति नहीं है।
नंद किशोर गुर्जर ने पत्र में कहा कि दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद बड़ी तेजी से दिल्ली के पाकों और सडकों पर ‘कूडा सिंडीकेट चलाने वाले बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का अतिक्रमण बढ़ा है। यहां तक की उप्र की दिल्ली में मौजूद जमीनों तक पर दिल्ली की सरकार के विधायक अमानतुल्लाह द्वारा इन्हीं के पार्टी के संजय सिंह जो किसी बिमारी के कारण सिर्फ चीखने और चिल्लाने के लिए जाने जाते है, के कहने पर कब्जा करवा दिया गया और उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं दिल्ली सरकार द्वारा दी गई है जोकि किसी से छुपी नहीं है। ऐसे तमाम वीडियो इंटरनेट पर है जिसमें केजरीवाल सरकार के बिजली विभाग द्वारा बिजली, जल बोर्ड द्वारा पानी और वक्फ बोर्ड को अनुदान देकर दिल्ली सरकार दिल्ली की आम जनता की मेहनत-पसीने की कमाई से बांग्लादेशियों का भरण-पोषण कर रही है जिसका सबूत इनके विधायकों द्वारा द्वारा आज तक एक भी पत्र पुलिस प्रशासन को बाग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ न लिखा जाना है क्योंकि दिल्ली में होने वाले अपराध में यह अवैध घुसपैठिए एकमुश्त संख्या में शामिल है जिन्हें संरक्षण आम आदमी पार्टी देती है।
पत्र में कहा गया कि दिल्ली दंगों के दौरान इनकी पार्टी के नेताओं की प्रमुख भूमिका किसी से छुपी नहीं है। आज दिल्ली का चुनाव नजदीक है तो यह इस विषय पर अपना पल्ला झाड़ रहे है। इनकी बौखलाहट बांग्लादेशियों के धड़पकड़ से इनके कोर वोट बैंक को पहुंचने वाले संभावित नुकसान से है। इसलिए जरूरी है कि दिल्ली में सत्यापन के दौरान इनके आधार कार्ड, राशन कार्ड और पहचान पत्र किस विधायक के संस्तुति एवं उसके हस्ताक्षर से बने है इसकी भी जांच कराई जाए जिससे आम आदमी पार्टी के द्वारा देश की सुरक्षा के साथ किस स्तर तक खिलवाड़ किया गया है, लोगों के सामने आ सके।
नंद किशोर गुर्जर ने कहा भारत की आंतरिक सुरक्षा और संपूर्ण दिल्ली एनसीआर से लिए खतरा बन चुके रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को संरक्षण देने वाले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, अमानतुल्लाह खान, हाजी युनूस व संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें। साथ ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए फर्जी मतदाता बनाने का महापाप करने वाली आम आदमी पार्टी की मान्यता भी खत्म की जाए।