जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
बैठक के दौरान आईजीआरएस/ जनसुनवाई—समाधान पोर्टल पर प्राप्त प्रत्यावेदनों के निस्तारण, सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण, शासन, परिषद, आयुक्त मेरठ मण्डल के लम्बित सन्दर्भों का निस्ताररण, आग्ल अभिलेखागार के पत्रावलियों का विनिष्टीकरण, आॅग्ल अभिलेखागार के चरित्र सत्यापन, ई—आफिस प्रणाली के क्रियान्वयन, राजस्व विवादों की विभिन्न धाराओं के अर्न्तगत प्रचलित वादों का निराकरण, जमींदारी विनाश अधिनियम की धाराओं के अर्न्तगत प्रचलित वादों के निस्तारण, भू राजस्व अधिनियक की धाराओं के अर्न्तगत प्रचलित वादों का निस्तारण, आॅनलाईन विरासत-राजस्व संहिता की धारा 33(1) के अन्तर्गत उत्तराधिकारी/विरासत हेतु आवेदनों का निराकरण, अंश निर्धारण प्रगति, रियल टाइम्स खतौनी, ई परिवाना, बैंक बंधक की स्थिति, खसरा रिपोर्ट-खरीफ 1431 फसली, खसरा रिपोर्ट-खरीफ 1432 फसली, आम आदमी बीमा योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
इसके साथ ही राजस्व परिषय की लम्बित आॅडिट आपत्तियों की स्थिति, भू-मानचित्रों का डिजिटाईजेशन कार्यक्रम को निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार पूर्ण कराये जाने की स्थिति, न्यायिक अभिलेखागार में दाखिल दफ्तर की गयी पत्रावलियों की स्थिति, कर—करेत्तर राजस्व प्राप्तियों की स्थिति, विविध देयों की वसूली, संग्रह जमीनी की वसूली की प्रति, अमीन / प्रति माह वसूली का औसत विवरण पत्र, जनपद के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की स्थिति, विभिन्न मदों में नजारत अनुभाग की प्राप्त धनराशि की उपयोगिता की स्थिति, रजिस्टर नं0-04 में लम्बित धनराशि के निस्तारण की स्थिति, राजस्व भवनों के निर्माण की प्रगति एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र की स्थिति, राजस्व वादों का निस्तारण चकबन्दी वादों की स्थिति, भू-अर्जन के अन्तर्गत राजस्व परिषद/महालेखाकार आॅडिट आपत्तियों के निस्तारण की स्थिति, भू-अर्जन एवं सिचाई सम्बन्धित बिन्दुओं की स्थिति सहित सभी विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में एडीएम ई, एडीएम एल/ए, एमडीएम सिटी, एमडीएम एफ/आर, एडीएम जे, एसडीएम मोदीनगर, एसडीएम लोनी सहित अन्य एसडीएम और सम्बंधित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।