अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण बुधवार को गाजियाबाद के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
असीम अरूण बुधवार को दोपहर 12 बजे भाजपा संगठन द्वारा आयोजित कार्यकर्ता एवं मतदाता धन्यवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे दोपहर डेढ़ बजे बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा उद्यमियों के साथ संवाद करेंगे। उद्यमी जन संवाद इंडस्ट्रीयल एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन कार्यालय बीएस रोड औद्योगिक क्षेत्र। इसके बाद वे साढ़े तीन बजे जनता, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी समन्वय बैठक ( समीक्षा बैठक) में कलेक्ट्रेट सभागार गाजियाबाद में भाग लेंगे।