- रोज प्रदूषण से जूझ रहे वाहन चालक एवं आम जनता
- पूर्व महापौर ने लिखा जीडीए उपाध्यक्ष को पत्र
- महीनों पहले यू टर्न बना दिये सड़क अब तक नहीं बन सकी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को लगता है कि एनजीटी का कोई भय नहीं है। इसका कारण प्राधिकरण द्वारा बनाये गये यू टर्न और सड़क न बनने के कारण उड़ रही धूल से लगता है। इसके साथ ही लगातार जाम भी लग रहा है।
बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने करीब एक वर्ष पूर्व राजनगर एक्सटेंशन से लेकर हापुड़ चुंगी तक करीब एक दर्जन कटों को बंद कर दिया। कट बंद करने का कारण यह बताया गया कि इन कटों के कारण आये दिन जाम लगता है। इसके लिए प्राधिकरण ने करीब आधा दर्जन स्थानों पर यू टर्न भी बनाये हैं। इन सभी यू टर्न पर स्थिति यह है कि सड़क चौड़ीकरण न होने के कारण सभी यू टर्न पर पूरे दिन धूल उड़ती है। इसके साथ ही यू टर्न ठीक से न बनने के कारण इस रोड पर आये दिन जाम की स्थिति भी बन रही है। लेकिन योजना बनाने वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
इन यू टर्न पर यातायात पुलिस कर्मी भी ड्यूटी देते हैं। इनका कहना है कि उन्हें पूरे दिन उड़ती हुई धूल का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को इस स्थिति से अवगत करवाया है। यू टर्न ठीक से न बनने के कारण इन स्थानों पर भी हर समय जाम की स्थिति रहती है।
पूर्व महापौर ने जीडीए उपाध्यक्ष को लियाा पत्र, उठाया जाम और प्रदूषण का मुद्दा
इस मामले में पूर्व महापौर आशु वर्मा ने जीडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि लगभग 11 माह पूर्व गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने एएलटी, संजय नगर आरओबी रोड पर यू टर्न बनाया था जिसके साईड में यातायात के सुचारू संचालान के लिए डामर रोड को भी चौड़ा करना था, परन्तु आज तक रोड का चौड़ीकरण नहीं हुआ। जिससे वहाँ अक्सर जाम लगा रहता है तथा वाहनों के कच्चे में चलने से लगातार धूल उड़ती है। उन्होंने पत्र में कहा कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने जो अन्य यू टर्न बनाए है वे सब भी अधूरे पडेÞ है, यातायात मे बाधा बन रहे है व धूल उड़ाकर प्रदूषण फैला रहे है। उन्होंने जीडीए उपाध्यक्ष से अनुरोध किया है तत्काल उपरोक्त यू टर्न का बाकी बचा कार्य पूर्ण कराये।
क्या कहते हैं जीडीए के मुख्य अभियंता
इस संबंध में जीडीए के मुख्य अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यू टर्न की सड़कें बनाने के लिए टैंडर आमंत्रित किये गये हैं। एक सप्ताह में टैंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीद है कि अगले दस दिन में सभी यू टर्न पर सड़क बनाने का काम शुरू हो जाये।