अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने भाजपा कार्यकतार्ओं एवं क्षेत्र के लोगों के साथ देखी फिल्म ‘द साबरमती फाइल’।
गुजरात के दंगों पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती फाइल’ आजकल चचार्ओं में है फिल्म को अपने समर्थकों और भाजपा कार्यकतार्ओं के साथ राजनगर एक्सटेंशन के वीवीआईपी मॉल में देखने मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी पहुंचे।

फिल्म देखने के बाद उन्होंने बताया की फिल्म से पहले लोगों मन में आने को प्रकार के गुजरात को लेकर दंगों को लेकर सवाल थे, जो फिल्म देखने के बाद गुजरात दंगों की हकीकत का पता चलता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस फिल्म को देखना चाहिए।
यह फिल्म मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी के सौजन्य से क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं ने देखी।
