Dainik Athah

गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन की सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिव आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने किया दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का दौरा

अथाह संवाददाता
गाजियाबा
द। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने रविवार को दिल्ली- गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ने वाले भारत के पहले रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर का दौरा किया। इस दौरे की शुरूआत न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन से हुई, जहां एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने एनसीआरटीसी के निदेशकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनका स्वागत किया।
इस दौरे के दौरान कटिकिथला ने आरआरटीएस कॉरिडोर के दिल्ली खंड के परिचालन की शुरूआत के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। फिलहाल यात्री परिचालन के लिए इस खंड पर नमो भारत ट्रेनों के ट्रायल रन किए जा रहे हैं।

उन्होंने एनसीआरटीसी द्वारा मौजूदा परिवहन साधनों के पास बनाए जा रहे आरआरटीएस स्टेशनों के निर्माण कार्य का जायजा लिया। एनसीआरटीसी के एमडी ने उन्हें बताया कि किस तरह से फुट-ओवर ब्रिज (एफओबी), लिफ्ट और एस्केलेटर के व्यापक प्रयोग से परिवहन के विभिन्न साधनों को सहजता से एकीकृत किया जा रहा है, जिससे यात्री सड़कों पर उतरे बिना ही उनके बीच आसानी से आवागमन कर सकते हैं।

उन्होंने एनसीआरटीसी द्वारा कई निर्माण चुनौतियों का सामना करते हुए एक व्यापक पारगमन केंद्र का निर्माण करने के लिए अपनाए जा रहे रणनीतिक और भविष्यवादी दृष्टिकोण की सराहना की। न्यू अशोक नगर और आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन दोनों ही इस मल्टीमॉडल एकीकरण का उदाहरण हैं, जो प्रभावी रूप से दिल्ली मेट्रो और उनके आसपास के अन्य परिवहन माध्यमों से निर्बाध रूप से ज्जोड़े जा रहे हैं।

कटिकिथला ने गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन भी किया जो एनसीआरटीसी की सस्टेनबिलिटी हासिल करने की प्रतिबद्धता में एक प्रमुख मील का पत्थर है। आरआरटीएस कॉरिडोर में एनसीआरटीसी द्वारा स्थापित यह सौर ऊर्जा छत संयंत्र, अब तक का सबसे बड़ा संयंत्र है, जिसमें लगभग 1 मेगावाट (965 किलोवाट (केडब्ल्यूपी)) की सोलर ऊर्जा उत्पादन करने की क्षमता है।

यह पहल एनसीआरटीसी के स्टेशनों, डिपो और सबस्टेशनों को सौर ऊर्जा उत्पादन के केंद्रों में बदलने के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है, जो इसके कार्बन फुटप्रिंट्स को काफी कम करता है। वर्तमान में एनसीआरटीसी 4 मेगावाट पीक (एमडब्ल्यूपी) की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता के साथ अनुमानित वार्षिक 4,100 टन सीओ2 उत्सर्जन में कमी ला रहा है।

इसके साथ ही कटिकिथला ने परिचालित खंड में नमो भारत ट्रेन में यात्रा की, जहाँ उन्होंने नमो भारत ट्रेनों की यात्री-केंद्रित विशेषताओं का अनुभव किया। इस बीच उन्हें ट्रेन संचालकों और स्टेशन नियंत्रकों से भी परिचित कराया गया, जो मुख्य रूप से महिलाएँ हैं। यह प्रधानमंत्री के महिला-नेतृत्व वाले विकास के दृष्टिकोण के अनुरूप है। उन्होंने एनसीआरटीसी के यात्रियों की सुविधा और विविध आवश्यकताओं पर विस्तृत ध्यान देने में बहुत रुचि दिखाई। विशेष रूप से उन्होंने चिकित्सा पारगमन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्ट्रेचर ले जाने के लिए ट्रेन में समर्पित स्थान और उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए अन्य सुविधाओं की प्रशंसा की।
इस दौरे के दौरान सचिव को आरआरटीएस परियोजना में उपयोग की जा रही अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में एक विस्तृत जानकारी भी दी गई, जिसमें ईटीसीएस-2 सिग्नलिंग और बिल्डिंग इंफॉर्मेशन मॉडलिंग (केडब्ल्यूपी) शामिल हैं। उन्होंने परियोजना निष्पादन, परिचालन दक्षता और प्रशिक्षण के लिए एनसीआरटीसी द्वारा उन्नत तकनीकों के उपयोग की सराहना की और कहा कि इनमें से कई तकनीकों का इस्तेमाल भारत में पहली बार किया जा रहा है, जबकि कुछ को वैश्विक स्तर पर भी लागू किया जा रहा है।

वर्तमान में दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर के खंड में नमो भारत ट्रेन सेवाएँ संचालित हैं जीएसएम 9 स्टेशन शामिल है। ये स्टेशन हैं साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ-साउथ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *