Dainik Athah

ग्रेप-4 के अंतर्गत पारित आदेशों का अनुपालन कड़ाई से करवाया जाएं: डॉ.अफरोज अहमद

जनपद में वायु गुणवत्ता के सुधार हेतु सम्बंधित विभाग अधिक से अधिक प्रयास करें: सदस्य/न्यायाधीश डॉ.अफरोज अहम

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
सदस्य न्यायाधीश डॉ.अफरोज अहमद, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन० जी०टी०) प्रिन्सिपल बेंच नई दिल्ली द्वारा अपने शासकीय कार्यों के सम्बन्ध में गाजियाबाद का भ्रमण किया गया। उनकी अध्यक्षता में गंगा गेस्ट हॉउस, सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद, नगर आयुक्त नगर निगम, जीडीए सचिव, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध और जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति के नामित सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में जिला पर्यावरण समिति से सम्बंधित एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा के दौरान जनपद गाजियाबाद में ग्रेप-4 के सम्बन्ध में क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रेप-4 के अंतर्गत पारित आदेशों का अनुपालन कड़ाई से करवाया जा रहा है। बैठक में जिला पर्यावरण परियोजना (डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान) के बारे में चर्चा के दौरान अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान upecp.nic.in के पोर्टल पर पूर्व में अपलोड किया जा चुका है। नगर आयुक्त द्वारा सदस्य / न्यायाधीश डॉ.अफरोज अहमद को जनपद में वायु गुणवत्ता के सुधार के सम्बन्ध में जनपद गाजियाबाद में नगर निगम के स्तर से किये जा रहे प्रयासों के ब्यौरे से सम्बंधित एक ड्राफ्ट सौपा गया। बैठक के दौरान एसटीपी की जानकारी मांगी गयी जिसके क्रम में अवगत कराया गया कि जनपद गाजियाबाद में कुल 10 एसटीपी आॅपरेशनल हैं।

जिला गंगा समिति के सन्दर्भ में चर्चा करते हुए जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति द्वारा अध्यक्ष को जिला गंगा योजना के बारे में अवगत कराया गया एवं भारतीय लोक प्रशासन संसथान नई दिल्ली में जिला गंगा योजना हेतु आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के बारे में बताते हुए उसके प्रमुख बिंदुओं जैसे जिला गंगा योजना के निर्माण में शामिल किये जाने वाली अंशधारकों एवं उनकी भूमिका से अवगत कराया तथा जिसके पश्चात गंगा एक्शन प्लान पर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *