अथाह संवाददाता
मोदीनगर। बागपत सांसद डॉ राजकुमार सागवान ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार को पत्र लिखकर त्रिबरा रोड रेलवे फाटक की समस्या से अवगत कराते हुए वहां पर अंडरपास या ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है।
सांसद डॉक्टर राजकुमार सागवान ने पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-मेरठ रेलवे लाइन पर स्थित मोदी नगर रेलवे स्टेशन के पूर्व की दिशा में लगभग 8 से 10 गांव बसे हैं, जिनमें लगभग ढाई लाख की आबादी निवास करती है। इनको अपने दैनिक एवं अन्य कार्यों के लिए प्राय: रेलवे लाइन की पश्चिम दिशा में जाना पड़ता है क्योंकि लगभग सभी आवश्यक कार्यालय डाकघर, बस अड्डा, बाजार, अस्पताल, स्कूल-कालेज आदि पश्चिम दिशा में स्थित हैं। पूर्व व पश्चिम दिशा के मध्य रेलवे लाइन पर फाटक संख्या 14 सी बना है, जो लगभग बहुत व्यस्त और अधिकतर बंद रहता है। इस रेल लाइन पर प्रतिदिन लगभग 100 ट्रेनों का आवागमन होता है, जिससे दोनों दिशाओं के लाखों लोगों को फाटक बंद होने के कारण लंबा इंतजार करना पड़ता है और वे अपने आवश्यक कार्य में लेट हो जाते है।
जनहित में यहाँ स्थित फाटक संख्या 14सी को शीघ्र ही अण्डर पास या ओवर ब्रिज में बदला जाए, जिससे न केवल क्षेत्रवासियों आवागमन की सुविधा मिलेगी बल्कि उनको जाम से निजात भी मिलेगी और उन्हें किसी प्रकार की दुर्घटनाओं का शिकार भी नहीं होना पड़ेगा।
उन्होंने पत्र के माध्यम से रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को अवगत कराया की वर्तमान में मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके तहत फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है, जो प्लेटफॉर्म तक ही सीमित है। यदि इसे स्टेशन पर रेलवे लाइन के दोनों तरफ बाहर तक बढ़ाया जाए, तो इससे क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों, दैनिक यात्रियों सहित सभी लोगों को आवागमन की सुगम सुविधा मिल सकेगी। साथ ही स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर टू व्हीलर के आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।