Dainik Athah

बैंक किसी भी आवेदन को लम्बित ना रखें समय से दें स्वीकृति या अस्वीकृति: डीएम

आवेदनों के निस्तारण में सकारात्मक रवैया अपनाएं बैंक: इन्द्र विक्रम सिंह

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नवघोषित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान वश्अ योजना के क्रियान्वयन एवं संचालन के संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई जिला प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट (ऊढटव) का आयोजन किया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक ऋण योजनाओं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद — एक उत्पाद योजना के अंतर्गत बैंकों को प्रेषित किए गए आवेदनों पर बैंकों द्वारा की गई स्वीकृति निरस्तीकरण एवं वितरण की बैंकवार समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त योजनाओं की गाइडलाइन एवं क्रियान्वयन का प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम प्रस्तुत किया गया।
प्रस्तुतीकरण में योजना अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया वेबसाइट एवं संबंधित विभागों के दायित्वों के विषय में अवगत कराते हुए जनपद हेतु वित्तीय वर्ष 2024—25 में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2000 के सापेक्ष अधिक से अधिक आवेदन कराए जाने हेतु निवेदन किया गया।
जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजना की गाइडलाइंस को भली भांति अध्ययन कर लें एवं वित्तीय वर्ष 2024—25 में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत—प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दें। जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि वे योजना के प्रचार—प्रसार हेतु सभी बैंकों संबंधित विभागों शैक्षणिक संस्थाओं आदि को अवगत कराए तथा योजना के पंपलेट छपवाकर औद्योगिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, कौशल विकास मिशन विभाग आदि को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा अपने स्तर से आवेदकों का चिन्नांकन कर उक्त सूची सभी बैंक शाखाओं को प्रेषित करें।
जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष बैंकों द्वारा आवेदनों का शत प्रतिशत निस्तारण नहीं किए जाने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होने सभी बैंक अधिकारियों को कहा कि वह बैंकों में लंबित आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें, यदि कोई आवेदन ऋण हेतु अपात्र है तो उसे कारण सहित अवगत कराते हुए निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाए, अन्यथा की स्थिति में आवेदनों को निरस्त न किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बैंकों को निर्देशित किया गया कि वह आवेदनों के निस्तारण में सकारात्मक रवैया अपनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *